Jharkhand News : हेमंत सोरेन सरकार पर बीजेपी ने साधा निशाना, क्या बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश
Jharkhand News : बीजेपी नेता दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने हर वर्ष पांच लाख लोगों को रोजगार देने का वादा कर 500 लोगों को भी रोजगार नहीं दिया.
Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड में पंचायत चुनाव सहित 16 मांगों को लेकर भाजपा की ओर से शनिवार को रांची के नामकुम प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया गया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा ने की. मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में ठगबंधन की सरकार है. हेमंत सोरेन ने किसानों, आदिवासियों, युवाओं को ठगकर एवं धोखा देकर सत्ता हासिल की है. देश की सबसे भ्रष्ट हेमंत सोरेन की सरकार है. धरना के बाद राज्यपाल के नाम 16 सूत्री मांगपत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल को सौंपा गया.
बीजेपी नेता दीपक प्रकाश ने कहा कि हर वर्ष पांच लाख लोगों को रोजगार देने का वादा कर 500 लोगों को भी रोजगार नहीं दिया. पूर्व की रघुवर सरकार अनुबंध के आधार पर सैकड़ों लोगों को रोजगार से जोड़ा था, परंतु गठबंधन सरकार ने सभी को बेरोजगार कर दिया एवं इंसाफ मांगने वालों पर दमनकारी सरकार ने लाठीचार्ज किया. मेधावी छात्रों के साथ नाइंसाफी एवं अत्याचार कर रही है. राज्य में ट्रांसफर पोस्टिंग का व्यापार चल रहा है, तो अंचलों में बिचौलिए हावी हैं. वर्षों बाद भाजपा सरकार ने दो बार पंचायत चुनाव करवाया, परंतु हेमंत सोरेन सरकार पंचायत चुनाव नहीं कराना चाहती है.
बीजेपी प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती कुजूर, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा सहित अन्य लोगों ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला. धरना प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधियों ने राज्यपाल के नाम 16 मांगों का मांगपत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल को सौंपा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि पिंटू सिंह, मुखिया रितेश उरांव, कोषाध्यक्ष समीर राय, प्रज्ञा भारती, शंकर सिंह मुंडा, प्रशांत किशोर, अंजली लकड़ा, बिजेंद्र राय, शुभम चैल, निर्मला देवी, पुष्पा चौधरी, गोपाल चौधरी, अनिरुद्ध पांडेय, माधुरी देवी, उर्मिला देवी आदि उपस्थित थे.
Also Read: Jharkhand News : आयुष्मान कार्ड से इलाज करने से राज अस्पताल का इनकार, मरीज की हुई मौत, केस दर्ज
रिपोर्ट : राजेश वर्मा