20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में भाजपा की विश्वास महारैली आज, जेपी नड्डा होंगे मुख्य अतिथि, 32 जनजातीय समूह के लोग होंगे शामिल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि पांच जून को पर्यावरण दिवस पर रांची में धरती आबा बिरसा मुंडा विश्वास महारैली आयोजित की जा रही है. यह ऐतिहासिक रैली होगी.

रांची : राजधानी रांची में आज भाजपा की विश्वास महारैली आयोजित होने वाली है, जिसके मुख्य अतिथि व वक्ता जेपी नड्डा होंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि इसमें राज्य के 32 जनजातीय समूह के 50 हजार आदिवासी भाई-बहन पारंपरिक वेश-भूषा में शामिल होंगे. प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए आदिवासी परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी संघर्ष करता आया है. कहा कि आज भी जल-जंगल-जमीन इनकी प्राथमिकता में शामिल है.

सांस्कृतिक कलाओं का भी प्रदर्शन होगा : समीर

अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने कहा कि सांस्कृतिक रैली और जतरा में प्रदेश भर के 50 हजार लोग आयेंगे. रैली में सांस्कृतिक कलाओं का प्रदर्शन होगा. पौष्टिक खाद्य पदार्थों का भी स्टाल होगा, छव नृत्य, पाइका, संथाली, हो आदि का भी प्रदर्शन होगा. प्रेस वार्ता में अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन मौजूद थीं.

भाजपा के रंग में रंगा कार्यक्रम स्थल

विश्वास रैली की तैयारी का शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी और एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने मुआयना किया. कार्यक्रम स्थल को भाजपा के रंग में रंग दिया गया है. कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कार्यालय को भी सजाया गया है. कार्यालय, सड़क किनारे, कार्यक्रम स्थल को होर्डिंग-बैनर से पाट दिया गया है. जेपी नड्डा के स्वागत में विशेष कटआउट भी लगाये गये हैं. नेताओं ने कहा कि तैयारी पूरी हो चुकी है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें