रांची : राजधानी रांची में आज भाजपा की विश्वास महारैली आयोजित होने वाली है, जिसके मुख्य अतिथि व वक्ता जेपी नड्डा होंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि इसमें राज्य के 32 जनजातीय समूह के 50 हजार आदिवासी भाई-बहन पारंपरिक वेश-भूषा में शामिल होंगे. प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए आदिवासी परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी संघर्ष करता आया है. कहा कि आज भी जल-जंगल-जमीन इनकी प्राथमिकता में शामिल है.
अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने कहा कि सांस्कृतिक रैली और जतरा में प्रदेश भर के 50 हजार लोग आयेंगे. रैली में सांस्कृतिक कलाओं का प्रदर्शन होगा. पौष्टिक खाद्य पदार्थों का भी स्टाल होगा, छव नृत्य, पाइका, संथाली, हो आदि का भी प्रदर्शन होगा. प्रेस वार्ता में अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन मौजूद थीं.
विश्वास रैली की तैयारी का शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी और एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने मुआयना किया. कार्यक्रम स्थल को भाजपा के रंग में रंग दिया गया है. कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कार्यालय को भी सजाया गया है. कार्यालय, सड़क किनारे, कार्यक्रम स्थल को होर्डिंग-बैनर से पाट दिया गया है. जेपी नड्डा के स्वागत में विशेष कटआउट भी लगाये गये हैं. नेताओं ने कहा कि तैयारी पूरी हो चुकी है.
Posted By: Sameer Oraon