बीजेपी देश को आरएसएस के इशारे पर चलाना चाह रही है: सुखदेव
बेड़ो प्रखंड मुख्यालय स्थित महादानी मैदान में सोमवार को कांग्रेस की ओर से चुनावी सभा का आयोजन किया गया. यहां लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने कहा कि देश बाबा भीमराव आंबेडकर के बनाये संविधान से चल रहा है, लेकिन बीजेपी के लोग आरएसएस के अनुसार चलाना चाह रहे हैं.
बेड़ो. बेड़ो प्रखंड मुख्यालय स्थित महादानी मैदान में सोमवार को कांग्रेस की ओर से चुनावी सभा का आयोजन किया गया. यहां लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने कहा कि देश बाबा भीमराव आंबेडकर के बनाये संविधान से चल रहा है, लेकिन बीजेपी के लोग आरएसएस के अनुसार चलाना चाह रहे हैं. कांग्रेस की सरकार बनी तो पहले साल में ही 30 लाख नौकरी दी जायेगी. वहीं पूर्व मंत्री सह कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि हमारी लड़ाई सेठ, साहूकारों और पूंजीपतियों से है. इस बार का चुनाव खेत-खलिहान, जंगल-जमीन और संविधान बचाने के लिए हैं. विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि भाजपा की ओर से एक समाज विशेष को टारगेट किया जा रहा है. झारखंड के आदिवासी समाज की जमीन को बचाने के लिए सीएनटी एक्ट है. लेकिन बीजेपी यूसीसी लागू करनेवाली है. सभा को झारखंड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश किरण, गोपाल उरांव, मुदस्सिर हक, नवलकिशोर सिंह, मनकू कुजूर, बेरोनिका उरांव, बेलस तिर्की, केडी गुरु, मजकूर आलम सिद्दीकी, मुन्ना मलिक, मुन्ना बड़ाइक, अशोक चौधरी, करमा उरांव आदि ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है