कोडरमा : भाजपा जिलाध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित नयी शिक्षा नीति 2020 का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय संस्कृति, गौरवशाली इतिहास की नींव पर आधारित यह नीति सर्व स्पर्शी और सर्व समावेशी है. इसमें प्राचीनता और नवीनता का सम्मिश्रण है. राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनों का समावेश है, राष्ट्रीय एकात्मता को मजबूत करने वाला माटी की सुगंध से युक्त नीति है. नितेश ने कहा कि विज्ञान के साथ कला और संगीत को जोड़ा गया है. अब विज्ञान और तकनीक से जुड़े विद्यार्थी भी कला की शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे.
कक्षा छह से ही बच्चों में प्रकृति प्रदत्त हुनर कौशल को विकसित करने की दृष्टि से वोकेशनल एजुकेशन से जोड़ने का प्रावधान किया गया है. बोर्ड एग्जाम के स्ट्रक्चर को 10+2 की जगह 5+3+3+4 किया गया है. नये करिकुलम में तीन स्तर पर असेसमेंट निर्धारित है जिसमें छात्र के स्वयं का, उसके साथी का और तीसरा अध्यापक का असेस्मेंट शामिल है. इस नीति में किये गये प्रावधानों का अन्य भाजपा नेताओं ने भी स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री व केंद्रीय शिक्षा मंत्री को बधाई दी है. बधाई देने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, डॉ नरेश पंडित, बासुदेव शर्मा, चंद्रशेखर जोशी, अनूप जोशी, नगर अध्यक्ष देवनारायण मोदी, किशोर पंडित, संजय शर्मा, अमर सिंह आदि शामिल हैं.