Political News : राज्य सरकार के जनविरोधी कार्यों का विरोध करेगी भाजपा : बाबूलाल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. इसमें संगठन पर्व में जनप्रतिनिधियों की सक्रियता बढ़ाने पर चर्चा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 12:04 AM

रांची (वरीय संवाददाता). भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. इसमें संगठन पर्व में जनप्रतिनिधियों की सक्रियता बढ़ाने पर चर्चा की गयी. साथ ही सांसद-विधायकों समेत प्रदेश पदाधिकारियों को सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया. सांसदों को पांच हजार व विधायकों को दो-दो हजार सदस्य बनाने को कहा गया. बैठक के बाद श्री मरांडी ने कहा कि पार्टी के विधायक राज्य की जनभावनाओं के अनुरूप सदन में अपनी बात रखेंगे. सदन में अनुपूरक बजट की बात हो या फिर राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा, पार्टी सरकार की जनविरोधी नीतियों/कार्यक्रमों का विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के अतिरिक्त पार्टी द्वारा चलाये जा रहे संगठन महापर्व पर भी बैठक में विधायकों से विस्तृत चर्चा हुई तथा सभी की भागीदारी इसमें बढ़ाने का निर्णय हुआ. उन्होंने कहा कि भाजपा को विधानसभा चुनाव में 59 लाख वोट प्राप्त हुए हैं. पार्टी के कार्यकर्ता इससे अधिक सदस्यता का रिकॉर्ड प्रदेश में बनायेंगे. मजबूत भाजपा और संघर्षशील भाजपा प्रदेश की मांग है. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह समेत पार्टी के विधायक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version