Ranchi news : झारखंड महिला उद्यमी योजना शुरू करेगी भाजपा : बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल ने जनसंपर्क कर भाजपा को समर्थन देने की अपील की. कहा : आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं तथा स्वास्थ्य सहिया के मानदेय में 50 प्रतिशत की वृद्धि की जायेगी.
रांची/गिरिडीह. भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि भाजपा की सरकार बनते ही राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए झारखंड महिला उद्यमी योजना शुरू की जायेगी. इसके तहत महिला समूहों को स्वरोजगार गतिविधियां शुरू करने के लिए पांच लाख रुपये तक की ब्याज मुक्त राशि दी जायेगी. साथ ही आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं तथा स्वास्थ्य सहिया के मानदेय में 50 प्रतिशत की वृद्धि की जायेगी. श्री मरांडी शुक्रवार को धनवार में कार्यकर्ताओं को चुनाव कार्यालय में संबोधित कर रहे थे. इसके बाद वह आरखांगो में आयोजित कार्तिक एकादशी के उद्यापन में शामिल हुए. जगह-जगह जनसंपर्क करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि हर गरीब व पिछड़ी बेटियों को केजी से पीजी तक की शिक्षा मुफ्त दी जायेगी. साथ ही सरकार बीएड, नर्सिंग व अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की शिक्षा मुफ्त देगी तथा निजी संस्थानों की ट्यूशन फीस वहन करेगी. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत महिलाओं की गरिमा की सुरक्षा के लिए संपूर्ण देश में जिस प्रकार शौचालय बनवाये गये हैं, उसी तरह अब राज्य के प्रत्येक जरूरतमंद गरीब परिवारों की महिलाओं की सुविधा के महिला स्नानघरों का निर्माण करवाया जायेगा. श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट की बैठक में सभी मांगों पर चर्चा कर उसे पूरा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है