सेना की ही तरह देश के लिए बलिदान होने को तैयार रहते हैं भाजपा कार्यकर्ता : वीके सिंह
केंद्रीय राज्य मंत्री सह देश के पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता और भाजपा भी उसी प्रकार देश के विकास के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार रहती है.
रांची. केंद्रीय राज्य मंत्री सह देश के पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह ने कहा कि सैनिकों ने हमेशा देश की सीमाओं की रक्षा की है. एक सैनिक जिस जगह भी रहता है, उस जगह का होकर उस स्थान को सुरक्षित और विकसित करने का प्रयास करता रहता है. जिस तरीके से सैनिक के लिए उसका देश सब कुछ होता है. देश के लिए प्राण भी न्योछावर करने के लिए तैयार रहता है. मैंने सेवानिवृत होने के बाद देखा कि भाजपा के कार्यकर्ता और भाजपा भी उसी प्रकार देश के विकास के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार रहती है. श्री सिंह ने यह बातें लालगंज रांची में पूर्व सैनिकों व उनके परिवारजनों के संवाद कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं. आज भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं. भारत की आर्थिक विकास दर पूरी दुनिया में सबसे बेहतर है. आज पूरा विश्व हमारी ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है. हर कोई जानता है कि भारत का नेतृत्व ऐसे मजबूत हाथों में है, जो देश को हर हाल में विश्व गुरु बनायेगा. कार्यक्रम भाजपा रांची महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, केके गुप्ता, रोमित नारायण सिंह, दीपक बंका, योगेंद्र प्रताप सिंह, बलराम सिंह, कर्नल बीरेंद्र सिंह, रणजीत नाथ शाहदेव, कुंदन कुमार, मुकेश सिंह, दीपक सिंन्हा, बलबीर सलूजा, रणधीर सिंह, राजू पांडेय, सुजीत कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है