झारखंड के BJP कार्यकर्ता हैं काफी ऊर्जावान, उनके साथ बैठकर बनाएंगे आगे की रणनीति : डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी

झारखंड के नये बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने प्रभात खबर से खास बातचीत में कहा कि झारखंड में कार्यकर्ताओं के इच्छा के अनुरूप पार्टी चलेगी. हर चुनौतियों का सामना पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे. यहां के कार्यकर्ता काफी ऊर्जावान हैं.

By Samir Ranjan | September 10, 2022 4:33 AM
an image

Jharkhand News: लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड समेत 15 राज्यों में प्रभारी और सह प्रभारी को नियुक्त किया है. यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बड़े रणनीतिकार डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है.

झारखंड में पार्टी सांगठनिक स्तर पर काफी मजबूत

प्रभात खबर से बात करते हुए भाजपा के नये प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा है कि झारखंड में कार्यकर्ताओं के इच्छा के अनुरूप पार्टी चलेगी. हर चुनौतियों का सामना पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे. प्रभारी ने कहा कि झारखंड में पार्टी सांगठनिक स्तर पर काफी मजबूत है. झारखंड के कार्यकर्ता ऊर्जावान हैं. उनके साथ मिल-बैठक कर आगे की रणनीति बनाएंगे.

जल्द झारखंड आएंगे प्रदेश प्रभारी

यह पूछे जाने पर कि वर्तमान राजनीतिक हालात में पार्टी सत्ता से बाहर है. विरोधियों से लगातार चुनौती मिल रही है. इस पर प्रभारी डॉ वाजपेयी ने कहा कि कहीं कोई समस्या नहीं है. कार्यकर्ता की बड़ी ताकत हमारे साथ है. झारखंड के लोग हमेशा भाजपा के साथ रहे हैं. लोकसभा में हमारी मजबूत उपस्थिति है. उन्होंने कहा कि वह जल्द झारखंड आएंगे. हम झारखंड में जनता की ताकत बनेंगे.

Also Read: डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी झारखंड BJP के प्रदेश प्रभारी, रांची की मेयर आशा लकड़ा बनी बंगाल की सह प्रभारी

बाबूलाल मरांडी और दीपक प्रकाश ने डॉ वाजपेयी को दी बधाई

इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने नये प्रभारी डॉ वाजपेयी से फोन पर बात करते हुए नयी जवाबदेही के लिए उन्हें बधाई दी. प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाश ने कहा कि डॉ वाजपेयी काफी अनुभवी नेता हैं. संगठन को इसका भरपूर लाभ मिलेगा.

सांसद दिलीप सैकिया की जगह लेंगे डॉ वाजपेयी

बता दें कि डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सांसद दिलीप सैकिया की जगह लेंगे. वहीं, रांची की मेयर और राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा को पश्चिम बंगाल का सह प्रभारी बनाया गया है. फिलहाल झारखंड में सह प्रभारी किसी को नियुक्त नहीं किया गया है. मालूम हो कि डॉ वाजपेयी यूपी विधानसभा के चार बार सदस्य रह चुके हैं.

Exit mobile version