Ranchi News : फूट डालो-राज करो की नीति पर काम कर रही भाजपा : दीपांकर

Ranchi News : बिरनी प्रखंड के पलोंजिया हाट बाजार मैदान में रविवार को भाकपा माले का बगोदर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 11:26 PM

रांची/बिरनी. बिरनी प्रखंड के पलोंजिया हाट बाजार मैदान में रविवार को भाकपा माले का बगोदर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में मुख्य रूप से भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, बगोदर विधायक बिनोद कुमार सिंह समेत इंडिया गठबंधन के भी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि आरएसएस और भाजपा के लोग फूट डालो-राज करो की नीति पर काम कर रहे हैं. असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा को इसलिए बुलाया गया है, ताकि हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लड़ाकर अपनी रोटी सेक सकें और सत्ता पर काबिज हो सकें.

भाजपा को लूट-दमन के लिए जाना जाता है

दीपांकर ने कहा कि झारखंड में सबसे ज्यादा समय भाजपा की सरकार रही है. भाजपा के लोगों को लूट, दमन और हिंसा के नाम पर जाना जाता है. बगोदर से भाकपा माले की राजनीति खत्म करने के लिए महेंद्र सिंह की हत्या करने के लिए भाजपा जानी जाती है.

सम्मेलन को इन्होंने किया संबोधित

सम्मेलन को राज्य सचिव मनोज भक्त, पूर्व प्रमुख सह विधायक प्रतिनिधि सीताराम सिंह, प्रमुख रामू बैठा, उप प्रमुख शेखर सुमन दास, भोला मंडल, संदीप जायसवाल, पूनम महतो, रीना गुप्ता, मुस्तकीम अंसारी, कांग्रेसी नेता एतवारी महतो और असगर अंसारी ने संबोधित किया. मौके पर इजरायल अंसारी, जिम्मी चौरसिया, सोनू पांडेय, असगर अंसारी, मुखिया सहदेव यादव, रामसहाय यादव, बिजय दास, कामेश्वर मंडल, ब्रह्मदेव सिंह, प्रमोद राय, रामविलास पासवान, मुंशी विश्वकर्मा समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे. इधर धनवार के सर्कस मैदान में भी रविवार को बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version