Loading election data...

कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए हो रही लालू की शिफ्टिंग पर भाजपा की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण : कांग्रेस

कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए हो रही लालू की शिफ्टिंग पर भाजपा की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2020 1:57 AM

कांग्रेस : कांग्रेस पार्टी ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए की जा रही राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को रिम्स के पेइंग वार्ड से शिफ्ट करने पर भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव व डाॅ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि राजद प्रमुख एकीकृत बिहार में मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री रह चुके हैं. पार्टी उनकी सलामती चाहती है. हर किसी के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ख्याल सरकार की नैतिक जिम्मेवारी है. रिम्स के पेइंग वार्ड से श्री यादव को अन्यत्र शिफ्ट करने पर भाजपा नेताओं के पेट में दर्द नहीं होना चाहिए. कांग्रेस का चरित्र हमेशा अपने नेताओं के सम्मान करने की रही है.

भाजपा लालू प्रसाद से अब भी खौफ खाती है. इस कारण उसके नेता अनर्गल बयानबाजी करते हैं. प्रवक्ताओं ने भाजपा सांसद निशिकांत दूबे के उस बयान पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है, जिसमें सांसद ने बाबा बैद्यनाथ धाम और बासुकिनाथधाम मंदिर पर उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश को राज्य सरकार पर तमाचा बताया था. उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय की ओर से सरकार को सलाह दी गयी है. सुप्रीम कोर्ट की सलाह और आदेश का राज्य सरकार सम्मान करती है. सांसद कोरोना काल में भी ओछी राजनीति, घटिया मानसिकता और सुर्खियों में रहने की कोशिश से बाज नहीं आ रहे हैं. जनता समय आने पर उनका पूरा हिसाब करेगी.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version