Loading election data...

झारखंड में ब्लैक फंगस के 20 मामले, सबसे ज्यादा केस रांची में, जानें अब तक राज्य में कितने मामले आयें सामने

झारखंड में ब्लैक फंगस के 20 एक्टिव केसस हैं, अब तक इस बीमारी के 166 मामले सामने आये हैं. जिनमें से 106 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 60 संदिग्ध पाये गये है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2021 9:16 AM
an image

Black Fungus Update In Jharkhand रांची : कोरोना महामारी के बाद ब्लैक फंगस (म्युकर माइकोसिस) दूसरी बड़ी मुसीबत बनकर सामने आया है. झारखंड में अब तक इस बीमारी के 166 मामले सामने आये हैं. इनमें से 106 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 60 संदिग्ध पाये गये है. इनमें से 115 लोगों ने इस जानलेवा वायरस को मात दे दी है. जबकि 31 गंभीर संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

वहीं, राज्य में फिलहाल ब्लैक फंगस के एक्टिव केस 20 हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. ब्लैक फंगस को मात देनेवालों में सबसे ज्यादा 48 रांची, 16 पू सिंहभूम, छह बोकारो, दो चतरा, एक देवघर, चार धनबाद, एक दुमका, छह गढ़वा, छह गिरिडीह, एक गुमला, नौ हजारीबाग, चार कोडरमा, एक लातेहार, पांच पलामू, चार रामगढ़ और एक साहिबगंज का संक्रमित शामिल है.

कहां कितने एक्टिव केस

रांची जिले में छह, पूर्वी सिंहभूम में चार, बोकारो में दो, चतरा में एक, धनबाद में एक, गढ़वा में दो, गोड्डा में एक, हजारीबाग में एक, जामताड़ा में एक और पलामू में ब्लैक फंगस का एक संक्रमित मरीज है.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version