Black Fungus Recovery Rate in Jharkhand रांची : राज्य में म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या पहले से बढ़ी है. गुरुवार को 13 लोग स्वस्थ होकर घर गये है, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 50 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ाें के अनुसार राज्य मेें ठीक होने वालों का प्रतिशित 66 तक आ गया है.
वहीं दुख की बात यह है कि राज्य में अभी तक 26 लोगाें की कुल मौत 26 है. यानी मृत्यु का दर 34 फीसदी है. उक्त बातें शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के इइसी के नोडल अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने कहीं.
उन्होंने बताया कि आज के कुछ दिन पहले संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही थी. वहीं ठीक होने वाले कम थे. विशेषज्ञ भी बता रहे है कि म्युकर माइकोसिस का फैलाव कम हुआ है. इधर, राज्य में कोरोना के 79 संक्रमित व 53 संदिग्ध विभिन्न अस्पताल में भर्ती है. सबसे ज्यादा संक्रमित 29 व सबसे ज्यादा 22 ठीक होने वाले भी रांची में है. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम में 18 संक्रमित व पांच स्वस्थ हुए है.
Posted By : Sameer Oraon