प्रखंड कृषक मित्रों की बैठक

प्रखंड कृषक मित्रों की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2020 11:35 PM

पिस्कानगड़ी : नगड़ी प्रखंड परिसर में स्थित सिंगल विंडो कार्यालय में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बुधवार को नगड़ी प्रखंड कृषक मित्रों की बैठक प्रभात महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कृषक के वर्तमान परिदृश्य में कृषक मित्र के कम वेतनमान पर सरकार के प्रति रोष प्रकट किया गया.

श्री महतो ने बताया कि कृषक मित्रों के द्वारा बीते 10 वर्षों से लगातार किसानों के बीच पहुंच कर केसीसी बनाने, फसल बीमा कराने, मिट्टी उपचार कराने, बीज उपचार कराने, कृषक पाठशाला चलाने आदि कार्य किये जा रहे हैं.

कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी किसानों को योजना की जानकारी दे रहे हैं, पर हमारे काम का सही वेतनमान नहीं मिलता है. बैठक में रामेश्वर महतो, मुकेश कुमार महतो, सुकरा उरांव, अशोक तिर्की, मेरी मगदली कच्छप, सुरेन मिंज, सुनील टोप्पो, समीर अंसारी, शिवा मिंज, फूलमनी खलखो, करमा उरांव, रामा महतो, फ्रांसिस तिर्की, आशीष कुमार महतो, एमन तिर्की, भोला कच्छप, महावीर उरांव उपस्थित थे.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version