Ranchi News : सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर के लिए रेलवे ने फिर सात जनवरी से दिया ब्लॉक

16 जनवरी तक 10 दिन के ब्लॉक में दो सेगमेंट का काम हो जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 8:21 PM

रांची. सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर में केबल स्टे ब्रिज बनाने के लिए रेलवे की ओर से सात जनवरी से ब्लॉक मिलेगा. रेलवे 16 जनवरी तक ब्लॉक देगा. इसके लिए शिड्यूल तय हो गया है. सात से 12 जनवरी तक चार घंटे का ब्लॉक मिलेगा. यानी हर दिन चार घंटे काम किया जा सकेगा. वहीं 13 से 16 जनवरी तक हर दिन दो घंटे का ब्लॉक दिया जायेगा. इतने दिनों के ब्लॉक में दो सेगमेंट का काम होने की उम्मीद है. अभी केबल स्टे ब्रिज में तीन सेगमेंट का काम बाकी है. इस बार ब्लॉक की समाप्ति के बाद केबल के स्ट्रेंथनिंग पर काम किया जायेगा. वहीं सारे आवश्यक कार्य कर लिये जायेंगे. कार्य पूरा करने के लिए फिर ब्लॉक की जरूरत होगी. फिलहाल कंपनी की ओर से रांची रेलवे लाइन के ऊपर केबल स्टे ब्रिज का काम हो रहा है. कंपनी रेलवे लाइन के दोनों ओर से काम कर रही है. दोनों ओर क्रेन लगाये गये हैं.

कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

ब्लॉक के कारण 16 ट्रेनों को रद्द व कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस सात से 16 जनवरी तक रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस सात एवं 12 जनवरी को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 68036/68035 हटिया-टाटानगर-हटिया मेमू सात से 12 जनवरी तक, ट्रेन संख्या 58663/58664 हटिया-सांकी-हटिया मेमू व ट्रेन संख्या 18036/18035 हटिया-खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस सात से 16 जनवरी तक रद्द रहेगी. वहीं ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस सात से 12 जनवरी तक तथा ट्रेन संख्या 58034/58033 रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची मेमू सात से 16 जनवरी तक रद्द रहेगी. रेलवे ने नववर्ष व क्रिसमस को लेकर ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए एक सप्ताह के लिए ब्लॉक हटा दिया था.

प्रस्थान समय में परिवर्तन

ट्रेन संख्या 20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस सात से 12 जनवरी तक निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 30 मिनट विलंब से रांची से प्रस्थान करेगी.

कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

ट्रेन संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस आठ जनवरी को निर्धारित मार्ग राउरकेला, रांची, मुरी, कोटशिला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला, सिनी, चांडिल, मुरी, कोटशिला होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 11 जनवरी को निर्धारित मार्ग कोटशिला, मुरी, रांची, राउरकेला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटशिला, मुरी, चांडिल, सिनी, राउरकेला होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 07055 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस सात जनवरी को निर्धारित मार्ग कोटशिला, मुरी, रांची, राउरकेला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटशिला, मुरी, चांडिल, सिनी, राउरकेला होकर चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version