Infrastructure Development News : सात से 16 जनवरी तक ब्लॉक कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले

सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर में केबल स्टे ब्रिज बनाने के लिए रेलवे की ओर से सात जनवरी से ब्लॉक मिलेगा. रेलवे 16 जनवरी तक ब्लॉक देगा. इसके लिए शिड्यूल तय हो गया है. सात से 12 जनवरी तक चार घंटे का ब्लॉक मिलेगा. यानी हर दिन चार घंटे काम किया जा सकेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 12:36 AM

रांची. सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर में केबल स्टे ब्रिज बनाने के लिए रेलवे की ओर से सात जनवरी से ब्लॉक मिलेगा. रेलवे 16 जनवरी तक ब्लॉक देगा. इसके लिए शिड्यूल तय हो गया है. सात से 12 जनवरी तक चार घंटे का ब्लॉक मिलेगा. यानी हर दिन चार घंटे काम किया जा सकेगा. वहीं, 13 से 16 जनवरी तक हर दिन दो घंटे का ब्लॉक दिया जायेगा. इतने दिनों के ब्लॉक में दो सेगमेंट का काम होने की उम्मीद है. अभी केबल स्टे ब्रिज में तीन सेगमेंट का काम बाकी है. फ्लाइओवर के निर्माण कार्य को लेकर एक बार फिर ब्लॉक लिये जाने के कारण 16 ट्रेनों को रद्द व कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

हैदराबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस(07255) आठ जनवरी को निर्धारित मार्ग राउरकेला, रांची, मुरी, कोटशिला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग राउरकेला, सिनी, चांडिल, मुरी, कोटशिला होकर चलेगी. मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (13425) 11 जनवरी को निर्धारित मार्ग कोटशिला, मुरी, रांची, राउरकेला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटशिला, मुरी, चांडिल, सिनी, राउरकेला होकर चलेगी. रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस(07055) सात जनवरी को निर्धारित मार्ग कोटशिला, मुरी, रांची, राउरकेला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटशिला, मुरी, चांडिल, सिनी, राउरकेला होकर चलेगी.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस(18602/18601) सात से 16 जनवरी तक रद्द रहेगी. रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस(18628/18627) सात और 12 जनवरी को रद्द रहेगी. हटिया-टाटानगर-हटिया मेमू (68036/68035) सात से 12 जनवरी तक, हटिया-सांकी-हटिया मेमू (58663/58664) और हटिया-खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस (18036/18035) सात से 16 जनवरी तक रद्द रहेगी. वहीं, हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस (18175/18176) सात से 12 जनवरी तक और रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची मेमू(58034/58033) सात से 16 जनवरी तक रद्द रहेगी. रेलवे ने नववर्ष व क्रिसमस को लेकर ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए एक सप्ताह के लिए ब्लॉक हटा दिया था.

ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन

रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस(20887) सात से 12 जनवरी तक निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 30 मिनट विलंब से रांची से प्रस्थान करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version