रांची के इस प्रखंड में हाथी ने मचाया उत्पात, पुरोहित निवास, स्कूल और सिस्टर्स आवास को किया क्षतिग्रस्त

लापुंग प्रखंड के कुरकुरिया गांव में एक हाथी 17-18 अक्तूबर की दरम्यानी रात संत ल्यूक स्कूल की पाकशाला तोड़कर बच्चों के लिए रखी खाद्य सामग्री को बर्बाद कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2022 1:22 PM

रांची: लापुंग प्रखंड के कुरकुरिया गांव में एक हाथी 17-18 अक्तूबर की दरम्यानी रात संत ल्यूक स्कूल की पाकशाला तोड़कर बच्चों के लिए रखी खाद्य सामग्री को बर्बाद कर दिया. इसके बाद पुरोहित निवास का दरवाजा तोड़कर रसोई में घुसा व सामान बर्बाद कर दिया. हाथी फ्रांसिस्कन सिस्टर्स के आवास के मुख्य गेट की दीवार व खिड़की तोड़कर एक बोरी आटा व एक बोरी चावल खा गया.

लगभग एक घंटे के बाद हाथी को गांव वालों की सहायता से जंगल की ओर खदेड़ा गया. फादर अशित टोप्पो ने बताया कि जानकारी मिली है कि यह हाथी जख्मी है. स्थानीय लोगों ने बताया है कि इस हाथी ने किसी को जान से मार भी डाला है. जिससे भय का माहौल है.

इधर, सूचना मिलने पर रांची के ऑग्जीलरी बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने घटनास्थल का दौरा किया. पुरोहित, सिस्टर्स व आम लोगों से बातचीत की. बिशप ने स्थानीय विधायक शिल्पी नेहा तिर्की को फोन पर इसकी सूचना भी दी है. वहीं वन क्षेत्र पदाधिकारी बेड़ो के निर्देश पर वनकर्मी सुभाष प्रमाणिक व वन ग्राम समिति के अध्यक्ष राम किशोर सिंह कुरकुरिया पहुंचे. नुकसान का जायजा लिया. आवेदन लेकर मुआवजा देने की बात कही. कुरकुरिया व डुमरटोली के ग्रामीणों के बीच टॉर्च व पटाखे का वितरण भी किया.

Next Article

Exit mobile version