Ranchi News : चक्रधरपुर मंडल में लिया जायेगा ब्लॉक, कई ट्रेनें होंगी प्रभावित
विशाखापटनम-वाराणसी एक्सप्रेस 29 दिसंबर को रद्द रहेगी
रांची. दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. जिसके कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ट्रेन संख्या 18311 विशाखापटनम-वाराणसी एक्सप्रेस 29 दिसंबर को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 18312 वाराणसी-विशाखापटनम एक्सप्रेस 30 दिसंबर को रद्द रहेगी. वहीं ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस 28 दिसंबर को निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर चार घंटे विलंब से हैदराबाद से प्रस्थान करेगी. वहीं ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 28 दिसंबर को निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर एक घंटे विलंब से सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस 29 दिसंबर को निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 30 मिनट विलंब से हटिया से प्रस्थान करेगी.
टिटिलागढ़-टुंडाला-टिटिलागढ़ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन वाया रांची होकर चलेगी
रांची. महाकुंभ मेला को लेकर ट्रेन संख्या 08314/08313 टिटिलागढ़-टुंडला-टिटिलागढ़ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) चलेगी. ट्रेन संख्या 08314 टिटिलागढ़-टुंडाला कुंभ मेला स्पेशल (वाया रांची) 09, 16, 23 जनवरी व 06, 20 एवं 27 फरवरी को टिटिलागढ़ से चलेगी. इस ट्रेन का टिटिलागढ़ प्रस्थान (गुरुवार) शाम 5:00 बजे, हटिया प्रस्थान रात 2:30 बजे, रांची प्रस्थान शुक्रवार रात 02:50 बजे, मुरी प्रस्थान सुबह 4:02 बजे एवं टुंडला आगमन (शनिवार) को सुबह 2:30 बजे होगा. ट्रेन संख्या 08313 टुंडला-टिटिलागढ़ कुंभ मेला स्पेशल (वाया रांची) 11, 18, 25 जनवरी व 08, 22 फरवरी एवं 01 मार्च को टुंडला से चलेगी. इस ट्रेन का टुंडला प्रस्थान (शनिवार) सुबह 5:00 बजे, मुरी प्रस्थान रात 12:15 बजे, रांची प्रस्थान रात 1:40 बजे, हटिया प्रस्थान रात 2:00 बजे एवं टिटिलागढ़ आगमन (रविवार) सुबह 11:00 बजे होगा.भुवनेश्वर-टुंडला-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन वाया मुरी चलेगी
रांची. ट्रेन संख्या 08425/08426 भुवनेश्वर-टुंडला-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (वाया मुरी) चलेगी. ट्रेन संख्या 08425 भुवनेश्वर-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल (वाया मुरी) 01, 08, 22 जनवरी, 05, 19 एवं 26 फरवरी को भुवनेश्वर से चलेगी. इस ट्रेन का भुवनेश्वर प्रस्थान (बुधवार) दोपहर 12:30 बजे, मुरी प्रस्थान रात 12:25 बजे एवं टुंडला आगमन (गुरुवार) रात 8:15 बजे होगा. ट्रेन संख्या 08426 टुंडला-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल (वाया मुरी) 03, 10, 24 जनवरी, 07, 21 एवं 28 फरवरी को टुंडला से चलेगी. इस ट्रेन का टुंडला प्रस्थान (शुक्रवार) सुबह 03:00 बजे, मुरी प्रस्थान रात 9:20 बजे एवं भुवनेश्वर आगमन (शनिवार) सुबह 7:00 बजे होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है