12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल्पना सोरेन की झारखंड की राजनीति में हुई धमाकेदार एंट्री, भाजपा प्रत्याशी को 27149 मतों से हराया

कल्पना सोरेन ने झारखंड की राजनीति में धमाकेदार एंट्री मारी है. गांडेय विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को 27149 मतों से हराया.

गिरिडीह की गांडेय विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में इंडिया गठबंधन से झामुमो की प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन ने शानदार जीत हासिल कर राजनीति में धमाकेदार एंट्री की है.

कल्पना सोरेन को गांडेय में मिले 109827 वोट

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने एनडीए गठबंधन से भाजपा के प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा को 27,149 मतों से पराजित किया है. कल्पना सोरेन को 1,09,827 मत मिले हैं, जबकि दिलीप वर्मा को 82,678 मत हासिल हुए हैं. इन दो को छोड़कर सभी 9 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी है.

अर्जुन बैठा की जमानत हो गई जब्त

आजसू से टिकट नहीं मिलने के कारण अर्जुन बैठा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में थे. मात्र 6,960 वोट लाकर उन्होंने अपनी जमानत जब्त करवा ली.

Kalpana Soren Exclusive Interview

कल्पना को 1,09,827 मत मिले, जबकि दिलीप वर्मा को 82,678 मत हासिल हुए

गांडेय में झामुमो ने आठवीं बार गाड़ा अपना झंडा

कल्पना सोरेन की जीत के साथ ही झामुमो ने आठवीं बार यहां अपना झंडा गाड़ा है. इसके पूर्व भी सात बार यहां झामुमो के प्रत्याशी ही जीत दर्ज कर चुके हैं. यह झामुमो के लिए सेफ सीट माना जाती है. इस सीट पर आदिवासी और मुस्लिम मतों की गोलबंदी कल्पना के पक्ष में हुई.

गांडेय में आदिवासी से ज्यादा मुस्लिम मतदाता

गांडेय विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3,16,214 है, जिसमें से 2,17,526 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 72,000 और आदिवासी मतदाताओं की संख्या लगभग 53,000 बतायी जाती है. बताया जाता है कि इस सीट पर चुनाव के दौरान दोनों ही मतों का ध्रुवीकरण कल्पना सोरेन के पक्ष में हुआ.

शुरुआती तीन राउंड में आगे थे दिलीप

जब मतगणना शुरू हुई, तो तीन राउंड तक एनडीए के प्रत्याशी दिलीप वर्मा बढ़त बनाये रखी. पहले राउंड के कल्पना को मात्र 3,346 वोट मिले, जबकि दिलीप वर्मा को 5,285. वहीं, दूसरे राउंड में कल्पना को 3,773 वोट मिले और दिलीप वर्मा को 4,076. तीसरे राउंड में कल्पना को 3,139 वोट मिले, जबकि दिलीप वर्मा को 3,465.

तीसरे राउंड तक दिलीप वर्मा ने बना रखी थी बढ़त

तीसरे राउंड तक दिलीप वर्मा ने 2,568 मतों का अंतर बनाये रखा. लेकिन, कल्पना ने चौथे राउंड में ही अपनी बढ़त बना ली. बताया जाता है कि शुरुआत के तीन राउंड में गिरिडीह मुफ्फसिल और बेंगाबाद प्रखंड के इलाके का इवीएम खुला था. बेंगाबाद से गांडेय की ओर जैसे-जैसे मतगणना बढ़ती गयी, कल्पना के जीत का अंतर भी बढ़ता चला गया.

इसे भी पढ़ें

कल्पना सोरेन ने पिता की बातों को सच साबित किया, चुनाव 2024 में दिखाई अपनी क्षमता

VIDEO: गांडेय में जीत के बाद कल्पना सोरेन ने जोड़े हाथ, सबसे पहले कही ये बात

कल्पना सोरेन ने जीता गांडेय का रण

Gandey By Election: गांडेय में छाई रहीं कल्पना सोरेन, भाजपा और उसकी नीतियों पर जमकर बोला हमला

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel