थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए प्रभात खबर की ओर से गुरुवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. इस अभियान में रांची समेत 12 जिलों में एक साथ शिविर लगाये गये, जिसमें कुल 304 यूनिट खून संग्रहित किया गया. बच्चों को समर्पित रक्तदान शिविर में प्रभात खबर कर्मियों के साथ सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी सहयोग किया. प्रभात खबर के रांची मुख्यालय में सबसे अधिक 55 यूनिट खून एकत्र हुआ.
रक्तदान में महिलाओं ने उत्साह दिखाया. प्रभात खबर के कई पाठक भी स्वेच्छा से रक्तदान करने कार्यालय पहुंचे. इस पुनीत कार्य में रांची के सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक का सहयोग मिला. वहीं, सहयोगी संस्था के रूप में बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल (बीएनआइ), लाइफ सेवर्स और झारखंड थैलेसीमिया फाउंडेशन के रक्तदाता भी शामिल हुए. जिलों में स्थानीय ब्लड बैंक के सहयोग से शिविर लगाया गया.
थैलेसीमिया अनुवांशिक बीमारी है, जिसमें बच्चों में खून बनना कम हो जाता है. थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे के शरीर में लाल रक्त कोशिकाएं (आरबीसी) तेजी से खत्म हो जाती है. इससे शरीर में नये सेल नहीं बन पाते हैं. इस वजह से खून की कमी हो जाती है. इस कारण 15 से 25 दिनों में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को खून चढ़ाना पड़ता है.
कहां रक्तदान
पलामू 23 यूनिट
गढ़वा 22 यूनिट
लातेहार 12 यूनिट
गुमला 42 यूनिट
लोहरदगा 25 यूनिट
सिमडेगा 15 यूनिट
रामगढ़ 21 यूनिट
हजारीबाग 28 यूनिट
चतरा 21 यूनिट
कोडरमा 19 यूनिट
खूंटी 21 यूनिट
रांची 55 यूनिट