15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के हुंडरू फॉल में बिना अनुमति चलाये जा रहे हैं नाव, घट सकती है बड़ी घटना

रांची के हुंडरू फॉल के डेंजर जोन में बिना प्रशासनिक इजाजत के कुछ लोग नाव चला रहे हैं. बिना लाइफ जैकेट के क्षमता से अधिक पर्यटकों काे नौका विहार कराया जा रहा है. खतरनाक जोन में पर्यटकों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है.

Ranchi News: 50 रुपये (प्रति यात्री) की खातिर हुंडरू फॉल के डेंजर जोन में बिना प्रशासनिक इजाजत के कुछ लोग नाव चला रहे हैं. फॉल के सबसे अधिक खतरनाक जोन भंडार दाह में बिना लाइफ जैकेट के क्षमता से अधिक पर्यटकों काे नौका विहार कराया जा रहा है. कई नाव टायर व ट्यूब से बनाये गये हैं. इसी तरह एक लकड़ी का नाव भी फॉल में चलाया जा रहा है. हाल ही में एक बोट भी यहां उतार दिया गया है. सुबह से शाम तक बगैर लाइफ जैकेट के ही पर्यटकों को घुमाया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां कुल तीन बोटों का संचालन हो रहा है. नाव चलानेवाले प्रशिक्षित नहीं हैं. इस तरह यहां खतरनाक जोन में पर्यटकों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है.

क्या कहते हैं पर्यटन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष

झारखंड पर्यटन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि हुंडरू में तीन, जोन्हा, हिरणी, दशम के नीचे व पंचघाट में एक-एक नाव चलाये जा रहे हैं. नाव चलानेवालों ने उनसे किसी तरह की लिखित अनुमति नहीं ली है. यदि किसी तरह की घटना घटती है, तो इसके लिए जिम्मेवार कौन होगा.

स्थानीय थाना से इस मामले में बात हुई है. थाने ने सूचना दी है कि डैम में नौकायन बंद कर दिया गया है. इस मामले में कुछ युवा विरोध कर रहे थे. उनको समझाया गया है. जरूरत पड़ने पर थाने को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

-राजेश्वर नाथ आलोक, एमडीएम, विधि व्यवस्था

Also Read: रांची नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी, आवास के नाम पर राशि मांगने पर करें शिकायत, होगी कार्रवाई

सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर अगर इस प्रकार से कहीं पर वोटिंग करवायी जा रही है, तो तत्काल इसे बंद कराया जायेगा. वोटिंग करानेवालों पर भी कार्रवाई की जायेगी.

-राहुल कुमार सिन्हा, डीसी रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें