Chatra Crime News : एक ही गड्ढे में मिला लापता युवक और महिला का शव, एक हिरासत में

13 दिसंबर से लापता आशा देवी (30 वर्ष) व विकास कुमार यादव (26 वर्ष) का शव पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के बामी सुगरीगढ़ा जंगल के गड्ढे से बरामद किया है. आशा देवी बामी गांव व विकास कुंदा थाना क्षेत्र के मेदवाडीह गांव का रहनेवाला था. दोनों की हत्या पत्थर से कुचल कर की गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 12:25 AM
an image

प्रतापपुर (चतरा). 13 दिसंबर से लापता आशा देवी (30 वर्ष) व विकास कुमार यादव (26 वर्ष) का शव पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के बामी सुगरीगढ़ा जंगल के गड्ढे से बरामद किया है. आशा देवी बामी गांव व विकास कुंदा थाना क्षेत्र के मेदवाडीह गांव का रहनेवाला था. दोनों की हत्या पत्थर से कुचल कर की गयी थी. इसके बाद शवों को पांच फीट गहरे गड्ढे में गाड़ दिया गया था. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है.

दोनों के परिजन ने पुलिस को दिया था लापता होने का आवेदन

दोनों के लापता होने पर उनके परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाना में आवेदन दिया था. पुलिस को 15 दिसंबर को इन दोनों के बारे में कुछ सूचना मिली. इसके बाद बामी जंगल में शवों की तलाश की जा रही थी. इस संबंध में एसडीपीओ संदीप सुमन ने कहा कि सूचना मिलने पर उक्त जंगल से शवों को बरामद किया गया. दोनों की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए हत्यारों ने शवों को गड्ढे में गाड़ दिया था. परिजनों के आवेदन के आधार पर जोरी निवासी साबिर मियां को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा. वहीं, दूसरी ओर परिजनों ने आरोप लगाया कि विकास ने पुलिस को सूचना देकर पोस्ता की खेती को नष्ट कराया था. बदले की भावना से विकास की हत्या की गयी है. वहीं महिला की हत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. इसे लेकर लोग तरह-तरह की आशंका जता रहे हैं. इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. अभियान में एसडीओ जहुर आलम, एसडीपीओ संदीप सुमन, सीओ विकास शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version