हरियाणा में बंधक था मजदूर, 23 साल बाद घर लौट आया

हरियाणा में 23 साल से बंधक बना मजदूर तेज कुमार सकुशल घर लौट आया है. परिजनों ने उसे मृत समझ लिया था. उसके घर लौटने पर परिजनों व ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उसका स्वागत किया.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 12:53 AM

प्रतिनिधि, जारी(गुमला).

हरियाणा में 23 साल से बंधक बना मजदूर तेज कुमार सकुशल घर लौट आया है. परिजनों ने उसे मृत समझ लिया था. उसके घर लौटने पर परिजनों व ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उसका स्वागत किया. जारी प्रखंड के गोविंदपुर गांव निवासी तेज कुमार वर्ष 2001 में अपने ही गांव के चार-पांच साथियों के साथ मजदूरी करने के लिए घर से निकला था. बाद में वह साथियों से बिछुड़ गया. परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला. तेज कुमार के पास न तो आधार कार्ड था और न ही मोबाइल फोन . आधुनिक युग से उसका संपर्क टूट गया था. मजदूर ने गांव लौटने के बाद लोगों से अपनी आपबीती बतायी. कहा कि हरियाणा 12के गुड़गांव थाना के फरूखनगर ग्राम खेड़ा में नंदकिशोर नामक व्यक्ति के यहां वह बंधक था और वहीं काम करता था. नंदकिशोर उससे काम तो कराता था, लेकिन बदले में एक रुपये भी नहीं देता था. सिर्फ खाना खिलाता था. उसने मजदूरी का हिसाब करीब 44 लाख रुपये नहीं दिया. एक दिन मौका देख कर तेज वहां से भाग गया और इंटरनेट के माध्यम से जारी प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत की मुखिया रजनी मिंज से संपर्क किया. घर आने के लिए भी उसके पास पैसे नहीं थे, तो मुखिया ने पैसे दिये और वह अपने घर लौट सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version