26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में सत्र शुरू होने के एक माह बाद भी नहीं मिली किताबें, जानें किस जिले में क्या है वितरण की स्थिति

रांची बीआरसी में ही कक्षा एक से आठ तक में से कक्षा तीन, चार, पांच व आठ की किताब पहुंची है. शिक्षक अब किताब ले जा रहे हैं. कांके प्रखंड के विद्यालयों को प्रखंड की ओर से किताब को लेकर कोई सूचना भी नहीं दी गयी है

झारखंड के सरकारी विद्यालय के बच्चों को सत्र शुरू होने के एक माह बाद भी किताबें नहीं मिली है. एक जून से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ. गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल भी खुल गया, पर अब तक प्रखंड मुख्यालय तक सभी कक्षाओं की किताबें नहीं पहुंची है. प्रखंड मुख्यालय में जून अंत में किताब पहुंचना शुरू हुआ. सभी कक्षाओं की किताब भी प्रखंड मुख्यालय तक नहीं पहुंची है.

रांची बीआरसी में ही कक्षा एक से आठ तक में से कक्षा तीन, चार, पांच व आठ की किताब पहुंची है. शिक्षक अब किताब ले जा रहे हैं. कांके प्रखंड के विद्यालयों को प्रखंड की ओर से किताब को लेकर कोई सूचना भी नहीं दी गयी है. रांची के अलावा अन्य जिलों में भी सभी कक्षाओं की किताब नहीं मिली है. शैक्षणिक सत्र 2023-24 में जेसीइआरटी द्वारा किताब आपूर्ति की शर्त में भी बदलाव किया गया था. पूर्व में किताब आपूर्ति के लिए प्रिंटर को वर्क आर्डर जारी होने के बाद 90 दिन का समय दिया जाता था, इस वर्ष इसमें बदलाव किया गया था. किताब आपूर्ति के लिए प्रिंटर को 90 दिन के बदले 120 दिन का समय दिया गया था.

सत्र शुरू होने पहले पहुंच रही थी किताबें :

पिछले कुछ वर्षों से शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पूर्व ही किताब की आपूर्ति हो जाती थी. स्कूल खुलने के साथ ही बच्चों को किताब उपलब्ध करा दी जाती थी. पिछले वर्ष तो समय से पहले ही किताब पहुंच गयी थी. सत्र के पहले दिन ही अधिकतर जिलों में किताबें वितरित कर दी गयी थी.

जिलों में किताब वितरण की स्थिति

राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुट्टू कांके में बुधवार तक किताब नहीं पहुंची थी. विद्यालय को किताब को लेकर कोई सूचना नहीं दी गयी है. राजकीय बुनियादी विद्यालय मेसरा में भी बच्चों को किताब नहीं मिली है.

पलामू : पलामू के हरिहरगंज प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सियारभूका में किताब नहीं बंटी है. विद्यालय की छात्रा लता कुमारी ने बताया कि किताब अभी नहीं मिली है. जिला के अतरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि कक्षा एक, दो, सात, नौ व 10 की किताब पहुंच गयी है.

रामगढ़ : जिला में कक्षा पांच, सात व आठ की किताबें आयी है. इसमें से कक्षा सात के लिए किताबें जिला के सभी प्रखंड के लिए, कक्षा आठ की किताबें चितरपुर व रामगढ़ प्रखंड के लिए तथा कक्षा पांच की किताबें गोला व पतरातू प्रखंड के लिए उपलब्ध करायी गयी है.

कोडरमा : नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खेडोबर के सचिव सह प्रधानाध्याक दामोदर यादव ने बताया कि पुस्तक वितरण को लेकर कोई सूचना नहीं दी गयी है. विद्यालय की कक्षा पांच की छात्रा निशा कुमारी ने बताया कि बिना किताब के ही पढ़ाई कर रही है.

गुमला : जिला मुख्यालय के राजकीयकृत मवि के छात्रों को पुस्तक नहीं मिली है. वर्ग एक से आठ तक कक्षा संचालित है. 368 नामांकित बच्चे हैं. पुस्तक नहीं मिलने से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. शिक्षक पुरानी पुस्तकों से किसी प्रकार पढ़ा रहे हैं.

शुरू है स्कूलों में किताब का वितरण : निदेशक

जेसीइआरटी निदेशक किरण कुमारी पासी ने बताया कि स्कूलों में किताब का वितरण शुरू है. प्रखंड मुख्यालय तक किताबें पहुंच गयी है. जिन कक्षाओं की किताब नहीं पहुंची है, वह भी जल्द पहुंच जायेगी. किताब वितरण की समीक्षा की गयी है. गर्मी की छुट्टी के कारण जून में स्कूल भी बंद था. 15 से 20 जुलाई तक स्कूलों में सभी कक्षाओं की किताब बंट जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें