ranchi news : जिला स्कूल रांची के पुस्तक मेला में विनय निरंजन के उपन्यास ‘नछत्तर’ का लोकार्पण

जिला स्कूल में आयोजित पुस्तक मेला में शुक्रवार को विनय निरंजन के उपन्यास ‘नछत्तर’ का लोकार्पण विधायक अमित कुमार यादव ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 12:13 AM

रांची. जिला स्कूल में आयोजित पुस्तक मेला में शुक्रवार को विनय निरंजन के उपन्यास ‘नछत्तर’ का लोकार्पण विधायक अमित कुमार यादव ने किया. साहित्यकारों ने उपन्यास की कथावस्तु और उसकी प्रासंगिकता को रेखांकित किया. यह उपन्यास 1992 के हिंदू–मुस्लिम दंगों को केंद्र में रखकर लिखा गया है. इसकी कथावस्तु लाहौर और कानपुर के बीच की है. लेखक विनय निरंजन ने कहा यह उपन्यास 1992 के भीषण दंगे पर आधारित है.

एकल नाट्य प्रतियोगिता में दिखायी प्रतिभा

वहीं मेला के दूसरे सत्र में एकल नाट्य प्रतियोगिता हुई. इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सनातन धर्म की शिक्षिका बनकर अंशिका पोद्दार ने नाट्य प्रस्तुति दी. अंश पोद्दार ने भगवत गीता के शिक्षक की भूमिका निभायी और सुंदर श्लोक का वाचन किया. वस्प जिया और अय्यत जिया ने प्रश्नोत्तरी नाट्य प्रस्तुत कर सभी श्रोताओं को गुदगुदाया. मिशन पहल की तरफ से बच्चों द्वारा सामूहिक नाट्य प्रस्तुत किया गया. इसमें आयु, आदित्य अर्व, अभी, पीहू, अनुष्का, सृष्टि, नंदिनी माधवी, रितिका, लक्ष्मी, निमृत, माया दीपिका, रिया, नैना, आदित्य, बिपाशा आदि बच्चों ने भाग लिया. पुस्तक मेला का समापन 26 जनवरी को होंगा. शनिवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी. इस अवसर पर चंद्रभूषण, आनंद शांडिल्य, दिलीप बर्णवाल, संतोष रंजन, रेखा देवी, प्रभात कुमार आदि उपस्थित थे.

मन के अंगना में…भोजपुरी पुस्तक का लोकार्पण

साहित्यकार सविता गुप्ता के भोजपुरी काव्य संग्रह मन के अंगना में… का लोकार्पण भोजपुरी विकास केंद्र के तत्वावधान में पुस्तक मेला में हुआ. किताब का विमोचन डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ तपन शांडिल्य, डॉ निरंजन प्रसाद श्रीवास्तव और जंग बहादुर पांडेय ने किया. संचालन बिनोद सिंह गहरवार ने किया. कृति चर्चा डॉ उर्मिला सिन्हा ने की. इस अवसर पर साहित्यकार सुनीता श्रीवास्तव, रश्मि सिन्हा, रंजना वर्मा, केदार गुप्ता, रिद्धि कृष्णा, नेहाल कुमार और आरिफ ने काव्य पाठ किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version