ranchi news : डॉ शांति देवी के कविता संग्रह ‘जीवन दर्पण’ का लोकार्पण

ranchi news : जिला स्कूल मैदान में चल रहे पुस्तक मेला में गुरुवार को कई कार्यक्रम हुए. कांके विधायक सुरेश बैठा ने डॉ शांति देवी के कविता संग्रह ‘जीवन दर्पण’ का लोकार्पण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 12:30 AM

रांची. जिला स्कूल मैदान में चल रहे पुस्तक मेला में गुरुवार को कई कार्यक्रम हुए. कांके विधायक सुरेश बैठा ने डॉ शांति देवी के कविता संग्रह ‘जीवन दर्पण’ का लोकार्पण किया. साहित्यकारों ने कहा कि इस पुस्तक की कविताएं जीवन की हकीकत से रूबरू कराती हैं. डॉ शांति देवी की पृष्ठभूमि और लेखन को लेकर विमर्श में मानवता की पीड़ा और मौन की अभिव्यक्ति की सराहना की गयी.

कवि सम्मेलन में किया भावविभाेर

मेले के दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन हुआ. डॉ अंजेश कुमार ने ””””सब मतभेद है तुझे समर्पित”””” कविता सुनाकर सबको आत्मविभोर कर दिया. डॉ विनय कुमार पांडेय ने ””””प्राण बने धूप दीप, भाव बने नैवेद्य, शब्द बने उड़हुल के फूल”””” सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. अशोक कुमार आशिक ने ””””सबसे प्रेरित होकर गीत लिखा है यौवन का”””” प्रेम गीत सुनाया. कवि नियाल ने अपनी शायरी प्रस्तुत की. डॉ वासुदेव प्रसाद की मजहब वाली कविता ने जोश और जुनून का संचार कर दिया. इस अवसर पर समय इंडिया के प्रबंध न्यासी चंद्रभूषण, अशोक कुमार प्रमाणिक और डॉ विनोद सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version