20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Book Release: आशुतोष चतुर्वेदी की किताब ‘समाचारों की बिसात पर’ और अनुज कुमार सिन्हा की ‘जमीनी और क्षेत्रीय पत्रकारिता की ताकत’ का लोकार्पण

Book Release : प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी की किताब ‘समाचारों की बिसात पर’ और कार्यकारी संपादक अनुज सिन्हा की ‘जमीनी और क्षेत्रीय पत्रकारिता की ताकत’ का विमोचन हुआ. किताब विमोचन कार्यक्रम के हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ

लाइव अपडेट

कार्यक्रम में बोलते हुए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि भारत के युवा खासकर के बिहार झारखंड के युवाओं को बताना होगा की भारत की जितनी बड़ी आबादी है उतनी नौकरियां सरकारें नहीं पैदा करतीं. अमेरिका और चीन में भी इतनी नौकरियां नहीं हैं. एंटरप्रेन्योरशिप की तरफ जाना ही होगा.

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि एक इंसान, एक कंपनी दुनिया का भविष्य बदल सकती है. सेमी कंडक्टर बनाने वाली कंपनी उनमें से एक है. हरिवंश ने कहा कि अगर हम बिहार झारखंड के घर घर में उन बातों को पहुंचाएं की कैसे एक व्यक्ति या एक कंपनी दुनिया बदल सकती है. कैसे आज एंटरपेन्योशिप दुनिया बदलने की ताकत रखती है तो प्रभात खबर की उम्र 100 साल और बढ़ जाएगी.

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने यह भी कहा कि कई लोग प्रभात खबर से ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े. आज कई लोग उनमें से नहीं रहे. मैं उन लोगों को आज याद करना चाहूंगा. उ्होंने कहा कि 21 सदी का इतिहास आर्थिक ताकत लिखेगा. जो आर्थिक तौर पर अधिक संपन्न होगा वही दुनिया को आगे ले जाएगा.

उन्होंने कहा कि वशिष्ठ ऋषि और राम के बीच संवाद एक ऐसा साहित्य है जो किसी युवा के हर सवाल का जवाब है, हर चुनौती से निकालने में सक्षम है, उसी क्रम को प्रभात खबर की कहानी है जो किसी को भी जीवन में चुनौतियों से बाहर निकालने में सक्षम है. अनुज सिन्हा की किताब में यह बात है.

संपादकीय लेख पूरे अखबार का आईना- राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने इस मौके पर कहा कि संपादक के लेख या संपादकीय लेख पूरे अखबार का आईना होता है. आशुतोष की लेखनी में एक समग्रता दिखती है. उन्होंने कहा कि जहां लोग चार महीने नहीं सोच पाते थे वहां चालीस साल हम चले उसका दस्तावेजीकरण अनुज सिन्हा की किताब में नजर आता है.

'समाचारों की बिसात पर' किताब का हुआ लोकार्पण

आशुतोष चतुर्वेदी की किताब समाचारों की बिसात पर का हुआ लोकार्पण. इस मौके पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, लेखक व प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, कार्यकारी संपादक अनुज कुमार सिन्हा, न्यूट्रल पब्लिशिंग हाउस के निदेशक समीर लोहिया, कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा और प्रभात प्रकाशन के पीयूष कुमार मौजूद रहे.

'समाचारों की बिसात पर' किताब का हुआ लोकार्पण

आशुतोष चतुर्वेदी की किताब समाचारों की बिसात पर का हुआ लोकार्पण. इस मौके पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, लेखक व प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, कार्यकारी संपादक अनुज कुमार सिन्हा, न्यूट्रल पब्लिशिंग हाउस के निदेशक समीर लोहिया, कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा और प्रभात प्रकाशन के पीयूष कुमार मौजूद रहे.

रांची विश्वविद्यालय के कुलपति ने की प्रभात खबर की प्रशंसा

रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि किसी अन्य अखबार में कुछ पढ़ने पर आज भी उस खबर को प्रभात खबर में जांच लेता हूं. अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रभात खबर ने कई नए पत्रकारों को मौका दिया है. यह एक सार्थक पत्रकारिता है.

निदेशक समीर लोहिया ने की राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश की तारीफ

कार्यक्रम में मौजूद न्यूट्रल पब्लिशिंग हाउस के निदेशक समीर लोहिया ने कहा कि मेरे जीवन में कुछ चार पांच लोग होंगे जिनसे मैंने सीखा है. उनमें से हरिवंश जी एक हैं. यह मैं पहली बार खुले मंच से कह रहा हूं. समीर लोहिया ने कहा कि जो नींव हरिवंश जी ने रखी है उसे आशुतोष जी आगे बढ़ा रहे हैं. हम आज भी यह मानते हैं की दो खबरें छूट जायें लेकिन एक गलत खबर न छपे.

डिजिटल पत्रकारिता में भी प्रभात खबर बना रहा साख

कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता ने कार्यक्रम में यह भी कहा कि प्रभात खबर अब बदलते हुए समय में डिजिटल पत्रकारिता में भी अपना स्थान बना रहा है.

कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता ने दी बधाई

प्रभात खबर के कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता ने इस मौके पर दोनों लेखकों को बधाई देते हुए कहा कि आप हमें प्रेरित करते रहें. उन्होंने कहा कि किसी क्षेत्रीय दैनिक अखबार के लिए 40 साल पूरा करना बड़ी बात है. जबकि कई बड़े अखबार सामने हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय पटल पर आज प्रभात खबर एक स्थापित और सम्मान की नजर से देखा जाने वाला अखबार है.

कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता ने दी बधाई

प्रभात खबर के कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता ने इस मौके पर दोनों लेखकों को बधाई देते हुए कहा कि आप हमें प्रेरित करते रहें. उन्होंने कहा कि किसी क्षेत्रीय दैनिक अखबार के लिए 40 साल पूरा करना बड़ी बात है. जबकि कई बड़े अखबार सामने हैं.

कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता ने दी बधाई

प्रभात खबर के कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता ने इस मौके पर दोनों लेखकों को बधाई देते हुए कहा कि आप हमें प्रेरित करते रहें. उन्होंने कहा कि किसी क्षेत्रीय दैनिक अखबार के लिए 40 साल पूरा करना बड़ी बात है. जबकि कई बड़े अखबार सामने हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय पटल पर आज प्रभात खबर एक स्थापित और सम्मान की नजर से देखा जाने वाला अखबार है.

प्रभात खबर अखबार नहीं आंदोलन है- अनुज कुमार सिन्हा

मंच से प्रभात खबर के कार्यकारी संपादक अनुज कुमार सिन्हा ने यह भी कहा कि रांची में जब 15 दिन तक बिजली पानी बंद हो गई थी तब प्रभात खबर के लिए मंत्री ने कहा कि यह अखबार इसको बढ़ावा दे रहा है, यह सच है. अखबार आम लोगों के साथ है. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर ने हमेशा से तेवर वाली पत्रकारिता किया है. इसी लिए यह अखबार नहीं आंदोलन बन गया. किताब में उन सभी विषयों का उल्लेख है.

किताब के हर पेज पर झारखंड का टच - अनुज कुमार सिन्हा

कार्यक्रम में शामिल प्रभात खबर के कार्यकारी संपादक अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि मेरी सभी किताबों का विमोचन इसी हॉल में हुआ है. उन्होंने कहा कि किताब के हर पेज पर झारखंड का टच मिलेगा.

गांव को गोद लेने का भी किताब में जिक्र

लेखक व प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि प्रभात खबर ने बिहार के चार और झारखंड के चार गांव को गोद लेकर बेहतरीन काम किया है. इसका भी जिक्र किताब में नजर आएगा. उन्होंने अपने भाषण का अंत कबीर के दोहे से किया. उन्होंने कहा कि कबीरा खड़ा बाजार में, मांगे सबकी खैर, ना काहू से दोस्ती, ना काहू से बैर.

गांव को गोद लेने का भी किताब में जिक्र

लेखक व प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि प्रभात खबर ने बिहार के चार और झारखंड के चार गांव को गोद लेकर बेहतरीन काम किया है. इसका भी जिक्र किताब में नजर आएगा. उन्होंने अपने भाषण का अंत कबीर के दोहे से किया. उन्होंने कहा कि कबीरा खड़ा बाजार में, मांगे सबकी खैर, ना काहू से दोस्ती, ना काहू से बैर.

कार्यक्रम में पीयूष कुमार ने कहा आज सुनने वालों की भीड़ लग जाएगी क्योंकि मंच पर इतने प्रबुद्ध लोग बैठे हुए हैं.

किताब में प्रभात खबर में प्रकाशित 81 लेख शामिल

आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि कार्यक्रम में गणमान्य लोगों के साथ कई पत्रकारिता के छात्रों को देखकर खुशी हुई. इस किताब में प्रभात खबर में प्रकाशित 81 लेख हैं. इसमें गांधी पर भी लेख है और महेंद्र सिंह धोनी पर भी लेख है. उन्होंने कहा कि ‘पहले पीढ़ियां 20 साल में बदलती थीं, बाद में 10 साल, लेकिन अब 5 साल में ही सोचने समझने की स्थिति में बदलाव आ जाता है. ऐसे में नई पीढ़ी के साथ सामंजस्य बिठाने में बहुत चुनौती आ रही है. इन विषयों को भी किताब में रेखांकित किया है.

मंच पर पहुंचे राज्यसभा के उपसभापति

मंच पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह , लेखक व प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, कार्यकारी संपादक अनुज कुमार सिन्हा, न्यूट्रल पब्लिशिंग हाउस के निदेशक समीर लोहिया, कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता और रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा और प्रभात प्रकाशन के पीयूष कुमार मौजूद हैं.

‘समाचारों की बिसात पर’ आलेखों का संग्रह

आशुतोष चतुर्वेदी की किताब ‘समाचारों की बिसात पर’ उनके आलेखों का संग्रह है. इस पुस्तक में उनके चुनिंदा आलेखों को समाहित किया गया है, जबकि अनुज सिन्हा की किताब 'जमीनी और क्षेत्रीय पत्रकारिता की ताकत' प्रभात खबर की 40 साल की यात्रा पर है.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश

झारखंड की राजधानी रांची के आर्यभट्ट सभागार में दोपहर 2:30 बजे आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें