Book Release LIVE : किताब ‘समाचारों की बिसात पर’ का विमोचन, ‘हर पन्ने पर मिलेगा झारखंड का टच’

Book Release LIVE : प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी की किताब ‘समाचारों की बिसात पर’ और कार्यकारी संपादक अनुज सिन्हा की ‘जमीनी और क्षेत्रीय पत्रकारिता की ताकत’ का विमोचन हुआ. किताब विमोचन कार्यक्रम के हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ

By Amitabh Kumar | September 25, 2024 3:52 PM
an image

लाइव अपडेट

डिजिटल पत्रकारिता में भी प्रभात खबर बना रहा साख

कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता ने कार्यक्रम में यह भी कहा कि प्रभात खबर अब बदलते हुए समय में डिजिटल पत्रकारिता में भी अपना स्थान बना रहा है.

कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता ने दी बधाई

प्रभात खबर के कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता ने इस मौके पर दोनों लेखकों को बधाई देते हुए कहा कि आप हमें प्रेरित करते रहें. उन्होंने कहा कि किसी क्षेत्रीय दैनिक अखबार के लिए 40 साल पूरा करना बड़ी बात है. जबकि कई बड़े अखबार सामने हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय पटल पर आज प्रभात खबर एक स्थापित और सम्मान की नजर से देखा जाने वाला अखबार है.

कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता ने दी बधाई

प्रभात खबर के कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता ने इस मौके पर दोनों लेखकों को बधाई देते हुए कहा कि आप हमें प्रेरित करते रहें. उन्होंने कहा कि किसी क्षेत्रीय दैनिक अखबार के लिए 40 साल पूरा करना बड़ी बात है. जबकि कई बड़े अखबार सामने हैं.

कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता ने दी बधाई

प्रभात खबर के कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता ने इस मौके पर दोनों लेखकों को बधाई देते हुए कहा कि आप हमें प्रेरित करते रहें. उन्होंने कहा कि किसी क्षेत्रीय दैनिक अखबार के लिए 40 साल पूरा करना बड़ी बात है. जबकि कई बड़े अखबार सामने हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय पटल पर आज प्रभात खबर एक स्थापित और सम्मान की नजर से देखा जाने वाला अखबार है.

प्रभात खबर अखबार नहीं आंदोलन है- अनुज कुमार सिन्हा

मंच से प्रभात खबर के कार्यकारी संपादक अनुज कुमार सिन्हा ने यह भी कहा कि रांची में जब 15 दिन तक बिजली पानी बंद हो गई थी तब प्रभात खबर के लिए मंत्री ने कहा कि यह अखबार इसको बढ़ावा दे रहा है, यह सच है. अखबार आम लोगों के साथ है. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर ने हमेशा से तेवर वाली पत्रकारिता किया है. इसी लिए यह अखबार नहीं आंदोलन बन गया. किताब में उन सभी विषयों का उल्लेख है.

किताब के हर पेज पर झारखंड का टच - अनुज कुमार सिन्हा

कार्यक्रम में शामिल प्रभात खबर के कार्यकारी संपादक अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि मेरी सभी किताबों का विमोचन इसी हॉल में हुआ है. उन्होंने कहा कि किताब के हर पेज पर झारखंड का टच मिलेगा.

गांव को गोद लेने का भी किताब में जिक्र

लेखक व प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि प्रभात खबर ने बिहार के चार और झारखंड के चार गांव को गोद लेकर बेहतरीन काम किया है. इसका भी जिक्र किताब में नजर आएगा. उन्होंने अपने भाषण का अंत कबीर के दोहे से किया. उन्होंने कहा कि कबीरा खड़ा बाजार में, मांगे सबकी खैर, ना काहू से दोस्ती, ना काहू से बैर.

गांव को गोद लेने का भी किताब में जिक्र

लेखक व प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि प्रभात खबर ने बिहार के चार और झारखंड के चार गांव को गोद लेकर बेहतरीन काम किया है. इसका भी जिक्र किताब में नजर आएगा. उन्होंने अपने भाषण का अंत कबीर के दोहे से किया. उन्होंने कहा कि कबीरा खड़ा बाजार में, मांगे सबकी खैर, ना काहू से दोस्ती, ना काहू से बैर.

कार्यक्रम में पीयूष कुमार ने कहा आज सुनने वालों की भीड़ लग जाएगी क्योंकि मंच पर इतने प्रबुद्ध लोग बैठे हुए हैं.

किताब में प्रभात खबर में प्रकाशित 81 लेख शामिल

आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि कार्यक्रम में गणमान्य लोगों के साथ कई पत्रकारिता के छात्रों को देखकर खुशी हुई. इस किताब में प्रभात खबर में प्रकाशित 81 लेख हैं. इसमें गांधी पर भी लेख है और महेंद्र सिंह धोनी पर भी लेख है. उन्होंने कहा कि ‘पहले पीढ़ियां 20 साल में बदलती थीं, बाद में 10 साल, लेकिन अब 5 साल में ही सोचने समझने की स्थिति में बदलाव आ जाता है. ऐसे में नई पीढ़ी के साथ सामंजस्य बिठाने में बहुत चुनौती आ रही है. इन विषयों को भी किताब में रेखांकित किया है.

मंच पर पहुंचे राज्यसभा के उपसभापति

मंच पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह , लेखक व प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, कार्यकारी संपादक अनुज कुमार सिन्हा, न्यूट्रल पब्लिशिंग हाउस के निदेशक समीर लोहिया, कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता और रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा और प्रभात प्रकाशन के पीयूष कुमार मौजूद हैं.

‘समाचारों की बिसात पर’ आलेखों का संग्रह

आशुतोष चतुर्वेदी की किताब ‘समाचारों की बिसात पर’ उनके आलेखों का संग्रह है. इस पुस्तक में उनके चुनिंदा आलेखों को समाहित किया गया है, जबकि अनुज सिन्हा की किताब 'जमीनी और क्षेत्रीय पत्रकारिता की ताकत' प्रभात खबर की 40 साल की यात्रा पर है.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश

झारखंड की राजधानी रांची के आर्यभट्ट सभागार में दोपहर 2:30 बजे आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश होंगे.

Exit mobile version