Book Release: राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश बोले, प्रिंट मीडिया पर यकीन का प्रतिशत है सबसे अधिक

Book Release: राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी की किताब ‘समाचारों की बिसात पर’ और कार्यकारी संपादक अनुज कुमार सिन्हा की किताब ‘जमीनी और क्षेत्रीय पत्रकारिता की ताकत’ का लोकार्पण किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2024 11:34 PM
an image

Book Release: रांची-राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि आज लोग पूछते हैं कि प्रिंट मीडिया का भविष्य है कि नहीं. मैं मानता हूं यकीनन है. मीडिया पर यकीन में प्रिंट का प्रतिशत सबसे अधिक है. प्रिंट मीडिया को आगे ले जाने के लिए हमें नये विषय-आइडिया तलाशने होंगे. ये बातें हरिवंश ने बुधवार को रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में ‘प्रभात खबर’ के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी की किताब ‘समाचारों की बिसात पर’ और कार्यकारी संपादक अनुज कुमार सिन्हा की किताब ‘जमीनी और क्षेत्रीय पत्रकारिता की ताकत’ के लोकार्पण समारोह में कहीं.

बदल रही है तकनीक की दुनिया

हरिवंश ने कहा कि आज तकनीक दुनिया को बदल रही है. 21वीं सदी का इतिहास आर्थिक ताकत तय करेगी. जिस मुल्क के पास आर्थिक ताकत नहीं है, वह अतीत बनेगा. आज पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल की स्थिति क्या है. आज भारत की अर्थव्यवस्था 3.8 ट्रीलियन डॉलर व चीन की 16 ट्रीलियन डॉलर की है. वर्ष 1977-78 तक भारत का जीडीपी चीन से अधिक था. भारत अगर 13 फीसदी की ग्रोथ रेट से बढ़ेगा, तब 1947 तक इन देशों के समकक्ष होगा. उन्होंने दुनिया के विभिन्न देशों के आर्थिक रूप से मजबूत होने में वहां के युवा, शासन व्यवस्था, लोगों के प्रयास के बारे में बताया. इस क्रम में उन्होंने डेनमार्क की एक फार्मा कंपनी का जिक्र करते हुए कहा कि सौ साल पुरानी कंपनी की मार्केट वैल्यू 570 अरब डॉलर है. इस कंपनी का पहले वैल्यूशन 111 अरब डॉलर था. इस कंपनी से सरकार को टैक्स के रूप में इतनी आय मिली की, लोगों को रोजगार व अन्य सुविधाएं मिलने लगीं. लोग कहते हैं कि आज उस एक कंपनी के हाथ में पूरे देश की तकदीर है.

इनोवेशन को दें अवसर

हरिवंश ने कहा कि इनोवेशन को अधिक से अधिक अवसर देने की आवश्यकता है. युवाओं को अधिक से अधिक आगे लाने की आवश्यकता है. उन्होंने ताइवान सेमीकंडक्टर कॉरपोरेशन का उल्लेख करते हुए कहा कि आज जो भी टेक्नोलॉजी बदल रही है, उसके 61 फीसदी सेमी कंडक्टर बनाने का काम यह कंपनी कर रही है. उन्होंने कैसे क्यूआर कोड का इजाद हुआ व इससे चीजें सरल हुई इसके बारे में बताया. उन्होंने कहा कि आज भारत में भी तेजी से स्टार्ट-अप बढ़ा है. भारत में आज लगभग 13 से 14 लाख स्टार्ट-अप हैं. स्पेश सेक्टर में आज स्टार्ट-अप लगभग दोगुना हो गया है. उन्होंने कहा कि राज्यों को विकास के लिए खुद आगे आना होगा. जमीन, उद्योग, स्वास्थ्य से लेकर विकास के अधिकतर क्षेत्र राज्यों के पास है.

वन नेशन वन इलेक्शन से डेढ़ फीसदी बढ़ जायेगा जीडीपी

हरिवंश ने कहा कि देश में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ होने से 1.5 फीसदी जीडीपी बढ़ जायेगी. वहीं, अगर राज्यों की कार्य प्रणाली बेहतर हो जाये, तो इससे लगभग एक फीसदी जीडीपी बढ़ जायेगी. आठ फीसदी का ग्रोथ रेट होने से हमारी अर्थव्यवस्था 55 ट्रीलियन डॉलर की हो जायेगी. उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास ही 21वीं सदी में हमारा भविष्य तय करेगा.

दोनों किताबों के बारे में दी जानकारी

हरिवंश ने ‘प्रभात खबर’ के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी कि किताब ‘समाचारों की बिसात पर’ के बारे में कहा कि संपादक का लेख अखबार का व्यक्तित्व होता है. किताब में सामाजिक, आर्थिक, खेल, युवा, महिला, उद्यमी से लेकर अन्य विषयों पर लिखे गये लेखों को स्थान दिया गया है. यह किताब जिस समय में लिखा गया है भविष्य में उस समय को समझने में कारगर साबित होगा. ‘प्रभात खबर’ के कार्यकारी संपादक अनुज कुमार सिन्हा की किताब ‘जमीनी और क्षेत्रीय पत्रकारिता की ताकत’ के बारे में उन्होंने कहा कि 40 साल की यात्रा ‘प्रभात खबर’ ने कैसे पूरी की, इस किताब को पढ़कर जान सकते हैं. ‘प्रभात खबर’ किन कठिन परिस्थितियों से गुजरा, इसका उल्लेख इस किताब में हैं.

इन्होंने किया किताब का लोकार्पण

‘प्रभात खबर’ के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी की किताब ‘समाचारों की बिसात पर’ व कार्यकारी संपादक अनुज कुमार सिन्हा की किताब ‘जमीनी और क्षेत्रीय पत्रकारिता की ताकत’ का लोकार्पण बुधवार को हुआ. किताब का लोकार्पण राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजित सिन्हा, प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी, ग्रुप के निदेशक समीर लोहिया, कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता, कार्यकारी संपादक अनुज कुमार सिन्हा, कॉरपोरेट एडिटर विनय भूषण व प्रभात प्रकाशन के निदेशक पीयूष कुमार ने किया. किताब का प्रकाशन ‘प्रभात प्रकाशन’ ने किया है.

Also Read: Book Release: आशुतोष चतुर्वेदी की किताब ‘समाचारों की बिसात पर’ और अनुज कुमार सिन्हा की ‘जमीनी और क्षेत्रीय पत्रकारिता की ताकत’ का लोकार्पण

Exit mobile version