15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown: 3 महीने तक फ्री गैस सिलेंडर मिलेगा लेकिन सरकार ने लगाई ये नई शर्त

राज्य के इंडेन, भारत गैस व एचपी गैस उपभोक्ताओ‍ं को अब घरेलू गैस (14.2 किलोग्राम व पांच किलोग्राम) 15-15 दिनाें के अंतराल पर मिलेगा.

रांची : राज्य के इंडेन, भारत गैस व एचपी गैस उपभोक्ता को अब घरेलू गैस (14.2 किलोग्राम व पांच किलोग्राम) 15-15 दिनाें के अंतराल पर मिलेगा. इसी अनुसार, बुकिंग भी होगी. केंद्र ने लॉकडाउन रहने की स्थिति में उपभोक्ताओं द्वारा लगातार बुकिंग किये जाने से बार-बार सर्वर डाउन होने और उपभोक्ताओं द्वारा गैस सिलिंडर लेने की होड़ में पैनिक किये जाने के कारण यह निर्णय लिया है.

आइओसी के झारखंड में पदस्थापित चीफ जनरल मैनेजर हरीश दीपक ने बताया कि उपभोक्ताओं द्वारा अनावश्यक भीड़ को देखते हुए ही कंपनी ने यह निर्णय लिया है. यह व्यवस्था लगभग एक हफ्ते तक रह सकती है. रांची जिला में प्रतिदिन 40 ट्रक घरेलू गैस सिलिंडर की आपूर्ति कंपनी द्वारा करायी जा रही है. प्रत्येक डिस्ट्रीब्यूटर को ट्रक की संख्या भी डबल कर दी गयी है. ऐसे में गैस की किल्लत नहीं है. भारत गैस के झारखंड इंचार्ज रजत बंसल ने बताया कि कंपनी ने इस नियम को तत्काल प्रभाव से पालन करने का निर्देश दिया है. भारत गैस के उपभोक्ता से अपील की है कि वे समय पर बुकिंग करायें, सिलिंडर उनके घर पहुंचा दिया जायेगा.

रांची में हर दिन 55,000 गैस की बुकिंग होम डिलिवरी नहीं होने से लोग परेशान

रांची : रसोई गैस की बुकिंग के बाद समय पर कई इलाके में होम डिलिवरी नहीं होने के कारण लोग परेशान हैं. वहीं, एजेंसियों का कहना है कि होम डिलिवरी के दौरान अलग-अलग जगह परेशानी हो रही है, इस कारण समय पर गैस पहुंच नहीं पा रहा है. शनिवार को कोकर स्थित अदिति इंडेन, लालपुर स्थित जयंत गैस, एचपी के आरके गैस सहित अन्य एजेंसियों में इक्का-दुक्का ग्राहक दिखे.

ग्राहकों से कहा गया कि आप घर पर रहें, होम डिलिवरी की जायेगी. वहीं, रांची में हर दिन लगभग 55,000 रसोई गैस की बुकिंग हो रही है. जबकि सामान्य दिनों में लगभग 25,000 बुकिंग हो रही थी. तीनों गैस कंपनियां मिल कर रांची में हर दिन लगभग 25,000 सिलेंडर की आपूर्ति कर रही हैं. इसमें वैसे लोग भी शामिल हैं, जो गोदाम से गैस ले रहे हैं. शाम होते-होते किसी भी गैस एजेंसी में सिलेंडर का स्टॉक नहीं बच रहा है.

समय पर होम डिलिवरी नहीं होने का यह है कारण

समय पर होम डिलिवरी नहीं होने का कारण यह है कि बुकिंग अचानक दोगुनी हो गयी है. पहले की तुलना में स्टाफ भी कम आ रहे हैं. अभी स्थिति यह है कि ग्राहक को लगभग पांच दिनों में गैस की डिलिवरी हो पा रही है. वहीं, ग्राहकों का कहना है कि कंपनी द्वारा शिकायतों के लिए नंबर की संख्या बढ़ायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें