केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को चुनाव ड्यूटी कार्य के दिये जायेंगे बुकलेट
राज्य में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैनात केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को चुनाव से संबंधित कार्यों के लिए बुकलेट दिये जायेंगे.
रांची. राज्य में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैनात केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को चुनाव से संबंधित कार्यों के लिए बुकलेट दिये जायेंगे. इसमें केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों के लिए जिला के अधिकारी, स्थानीय पुलिस, सीमावर्ती पुलिस, रेलवे स्टेशन, इलाके की भौगोलिक स्थिति, पोलिंग स्टेशन, संवेदनशील पोलिंग स्टेशन, अपराध के दृष्टिकोण से संवेदनशील इलाके, पेट्रोल पंप, नक्सल से प्रभावित इलाके, पिछले छह माह के दौरान नक्सलियों की गतिविधियों की संबंधित जो सूचनाएं प्राप्त हुई और नक्सल दस्ता के बारे के पूरी जानकारी दी जायेगी. नक्सली घटनाओं के बारे भी पूरी जानकारी दी जायेगी. इस बिंदु के अलावा हेलीकॉप्टर प्लान और मेडिकल प्लान के बारे भी बुकलेट में पूरी जानकारी होगी. इससे संबंधित आदेश पुलिस मुख्यालय ने जारी कर दिया है. इसमें पुलिस अधिकारियों ने यह भी लिखा है कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर अभी 25 कंपनी फोर्स की तैनाती की गयी है. फोर्स वर्तमान में अभियान चलाकर इलाके को अपने प्रभाव में लेने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो सके.