आज से 14 स्कूलों में मिलेंगी किताबें
रांची : कोरोना के प्रकोप को देखते हुए राजधानी के स्कूलों में ही किताबों का वितरण होगा. प्रबंधन की मांंग पर जिला प्रशासन ने 14 स्कूलों को सशर्त किताब बांंटने की अनुमति दी है. आदेश में उपायुक्त ने कहा है कि प्रत्येक दिन केवल एक ही कक्षा के किताब का वितरण होगा. किताब लेने के […]
रांची : कोरोना के प्रकोप को देखते हुए राजधानी के स्कूलों में ही किताबों का वितरण होगा. प्रबंधन की मांंग पर जिला प्रशासन ने 14 स्कूलों को सशर्त किताब बांंटने की अनुमति दी है. आदेश में उपायुक्त ने कहा है कि प्रत्येक दिन केवल एक ही कक्षा के किताब का वितरण होगा. किताब लेने के लिए आने वाले केवल एक अभिभावक व विद्यार्थी को ही स्कूल में प्रवेश करने की अनुमति होगी.
यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग के तहत दो-दो मीटर की दूर पर खड़ा करवाया जायेगा. किस दिन किस कक्षा के किताबों का वितरण होगा, इसकी सूचना अभिभावकों को एसएमएस या व्हाट्सएप के माध्यम से दी जायेगी. इसके अलावा स्कूल में सेनिटाइजर की भी व्यवस्था रखनी होगी.
इन स्कूलों ने मांगी थी अनुमति: ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना, ब्रिजफोर्ड जीपी जालान मेमोरियल स्कूल तुपुदाना, आचार्य कुलम, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल धुर्वा, डीएवी हेहल, डीएवी बरियातू, डीएवी कपिलदेव, निरजा सहाय पब्लिक स्कूल कांके, एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल पुंदाग, जीजीपीएस कमड़े, डीपीएस सेल टाउनशिप, डीएवी महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल सिल्ली और सच्चिदानंद ज्ञान भारती मॉडल स्कूल डोरंडा.