फेस्टिव सीजन में रांची के टू व्हीलर बाजार में बूम! 12,000 गाड़ियों के बिकने की उम्मीद
फेस्टिव सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री दोगुनी हो जाती है. पिछले साल रांची में अक्तूबर 2022 में 10,559 बाइक और स्कूटी की बिक्री हुई थी. वहीं, सितंबर 2022 में यह आंकड़ा 5077 था. वाहन डीलरों को उम्मीद है कि पिछले साल के मुकाबले दोपहिया वाहनों की बिक्री में 15-20 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है.
रांची : फेस्टिव सीजन के स्वागत को लेकर झारखंड की राजधानी रांची के लोग काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. बाजार में उल्लास का माहौल बना हुआ है. फेस्टिव सीजन के आगाज के साथ ही टू व्हीलर डीलरों की भी जबरदस्त तैयारी चल रही है. स्टॉक की कमी न हो, इसके लिए कंपनियों को पहले ही ऑर्डर दे दिया गया है. इधर, कंपनियां भी डिमांड को पूरा करने के लिए अलग-अलग राज्यों के फेस्टिव डिमांड को देखते हुए काम कर रही हैं. पिछले साल के मुकाबले इस बार फेस्टिव सीजन कुछ लंबा होने वाला है. इस कारण ऑटो कंपनियों को काफी उम्मीदें हैं.
फेस्टिव सीजन में 15-20 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद
फेस्टिव सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री दोगुनी हो जाती है. पिछले साल रांची में अक्तूबर 2022 में 10,559 बाइक और स्कूटी की बिक्री हुई थी. वहीं, सितंबर 2022 में यह आंकड़ा 5077 था. वाहन डीलरों को उम्मीद है कि इस फेस्टिव सीजन में पिछले साल के मुकाबले दोपहिया वाहनों की बिक्री में 15-20 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है. यह बिक्री लगभग 12,600 के आंकड़ा को पार कर जाएगी.
125 सीसी इंजन वाली मोटरसाइकिलों की डिमांड अधिक
टू व्हीलर्स में 125 सीटी बाइक की डिमांड सबसे अधिक है. इसका मार्केट शेयर 58 फीसदी है. वहीं, 100-110 सीसी की बाइक का मार्केट शेयर 16 फीसदी है, जबकि स्कूटर में सबसे अधिक मार्केट शेयर 110 सीसी के वाहनों का है, जो 35 फीसदी है. हालांकि, स्कूटर में 125 सीसी के वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. पिछले वर्ष इसका मार्केट शेयर 11 फीसदी था, जो अब 21 फीसदी तक पहुंच गया है.
रांची में सबसे अधिक इन वाहनों की डिमांड
रांची में सबसे अधिक वाहनों की डिमांड की बात करें, तो टॉप-10 में एसपी 125, स्पलेंडर, एक्टिवा, एनटॉर्क, एक्टिवा 125, पल्सर 125, अपाचे आरटीआर 160, रेडर, ग्लैमर और मॉपेड शामिल हैं.
इलेक्ट्रॉनिक टू-व्हीलर्स पर भी जोर
पेट्रोल के साथ-साथ अब लोग दोपहिया वाहनों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर भी खासा जोर दे रहे हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदारी पर वाहन निबंधन के दौरान कुल टैक्स राशि में 25 फीसदी की छूट मिलती है. सरकार भी इन वाहनों पर जोर दे रही है. पिछले साल में कुल 3204 दो पहिया वाहनों की बिक्री हो गई है. साल 2022 में ही सबसे अधिक 2,192 दोपहिया वाहन बिके हैं. इन वाहनों की बिक्री का क्रेज यह है कि रांची में ही इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के शोरूम की संख्या 20 तक पहुंच गई है.
फाइनेंस पर आकर्षक ऑफर
ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक फाइनेंस ऑफर भी लाए गए हैं. कैशबैक के साथ-साथ जीरो डाउन पेमेंट, नो कॉस्ट इएमआइ, नो हाइपोथिकेशन ऑफर दिया जा रहा है. इसके साथ ही, लो रेट ऑफ इंटरेस्ट ऑफर भी उपलब्ध है. वहीं, दो पहिया वाहनों की खरीदारी पर अलग से ऑफर की भी तैयारी चल रही है.
कार बाजार में ऑफरों की भरमार
रांची में त्योहारों के दौरान नई गाड़ी की डिलीवरी कराने के लिए लोग अभी से अपनी कार और मोटरसाइकिलों की बुकिंग करा रहे हैं. इसके लिए एक्स-शोरूम और वाहन निर्माता कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइटों पर पितृपक्ष के दौरान ही प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है. इससे कार बाजार में तेजी देखी जा रही है. उधर, ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियों की ओर से आकर्षक फेस्टिव ऑफर भी दिए जा रहे हैं. साथ ही, बाजार में बेहतरीन फीचर्स वाली कारों की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. पेट्रोल-डीजल की बात कौन करे, इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन के भी कई मॉडल भी खरीदारों को अपनी ओर से आकर्षित कर रहे हैं. इन वाहनों पर कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. कुछ लोगों को नवरात्र में कार चाहिए, तो कुछ लोगों को धनतेरस और छठ पूजा तक अपनी ड्रीम कार चाहिए. वाहनों की वेटिंग को देखते हुए हर कोई अपने मनपसंद समय पर कार लेना चाह रहा है.
Also Read: How To : भारत के कार बाजार में आप कैसे खोजेंगे 10 से 15 लाख रुपये की कार? देखें लिस्ट
रांची में कारों की एडवांस बुकिंग शुरू
सबसे बड़ी बात यह है कि फेस्टिव सीजन में आकर्षक ऑफर को देखते हुए कारों की एडवांस बुकिंग कराई जा रही है. ग्राहक अलग-अलग मॉडल को पसंद कर रहे हैं. हुंडई में एक्स्टर, क्रेटा, वेन्यू, तो टाटा मोटर्स में नेक्सॉन और पंच को अधिक पसंद किया जा रहा है, जबकि मारुति सुजुकी में ब्रेजा, स्विफ्ट, डिजायर, अर्टिगा सबकी पसंद है. वहीं, छोटे परिवार वाले और पहली बार कार खरीदने वाले लोग वैगन-आर, के-10 और सेलेरियो को ज्यादा लाइक कर रहे हैं.