23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची का बूटी मोड़ बना अस्थायी बस स्टैंड, रोज लगता है जाम

कांटाटोली बस स्टैंड का निकास द्वार भी बस पड़ाव बन गया है. स्टैंड से निकलने के बाद यहां पर 20 से 30 मिनट तक बसें सड़क पर खड़ी होकर पैसेंजर उठाती हैं.

रांची : बूटी मोड़ (शिवाजी चौक) में इन दिनों अस्थायी बस स्टैंड बन गया है. खादगढ़ा बस स्टैंड से हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, कोडरमा सहित अन्य जगहों के लिए खुलने वाली बसें पैसेंजर लेने के लिए बूटी मोड़ में सड़क किनारे रोजाना 30-40 मिनट तक रुकती हैं. बसों के एक लाइन से रुकने के कारण इस चौक पर यातायात थम सा जाता है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. वहीं, ट्रैफिक पुलिस इससे बेखबर है. इस चौक पर जाम न लगे, इसके लिए यहां एक एएसआइ के साथ चार ट्रैफिक सिपाही की प्रतिनियुक्त की गयी है. लेकिन, ये लोग बसों पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं.

हर बस से 150-250 तक होती है वसूली :

बूटी मोड़ के पास एजेंट हर बस से 150-250 रुपये वसूलते हैं. इसमें से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी हिस्सा मिलता है.

Also Read: रांची के बूटी मोड़ चौक पर पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, SSP ने दिये जांच के आदेश, देखें Pics

कांटाटोली स्टैंड के निकास द्वार पर भी खड़ी रहती हैं बसें :

कांटाटोली बस स्टैंड का निकास द्वार भी बस पड़ाव बन गया है. स्टैंड से निकलने के बाद यहां पर 20 से 30 मिनट तक बसें सड़क पर खड़ी होकर पैसेंजर उठाती हैं. लेकिन, यहां पर भी तैनात पुलिसकर्मी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें