हजारीबाग/रांची. हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनिता कुमारी की मौत के बाद पुलिस ने जांच प्रक्रिया तेज कर दी है. रविवार को भी एसडीओ आवास पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की. जांच का नेतृत्व सदर एसडीपीओ अमित आनंद कर रहे थे. जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से चप्पल, कुछ खाली बोतल व अन्य सामान बरामद किया है. इस दौरान सदर एसडीओ के स्टोर रूम की भी गहन जांच की गयी, जिसे फोरेंसिक साइंस लैब भेजा जायेगा. पुलिस ने सदर एसडीओ आवास और घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया है. एसडीओ आवास में तैनात पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि पुलिस कर्मियों के अलावा किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी. स्वीपर और गार्ड से पूछताछ : जांच टीम ने एसडीओ आवास में तैनात पुलिसकर्मी, गार्ड और स्वीपर से भी पूछताछ की. टीम यह जानने का प्रयास कर रहा थी कि घटना के दिन आखिर क्या हुआ था. एसडीओ और उनकी पत्नी के पारिवारिक संबंध कैसे थे. जांच टीम ने सभी पुलिसकर्मी व कार्यरत स्वीपर के बयान को कलमबद्ध किया. आगजनी की घटना एसडीओ के बेडरूम के बैक यार्ड में हुई थी : सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि घटना एसडीओ के बैडरूम के बैक यार्ड में घटी थी. पुलिस ने वहां से भी कुछ सामान बरामद किया है. जांच प्रक्रिया अभी चल रही है. बोरसी से जलने की बात एसडीपीओ ने खारिज की : एसडीपीओ ने बताया कि घटनास्थल से बोरसी नाम की कोई चीज नहीं मिली है. आग बोरसी से लगी थी, यह बात गलत है. सदर एसडीओ की पत्नी की मौत के बाद 28 दिसंबर को रांची से आयी फोरेंसिक टीम ने सदर एसडीओ आवास की जांच पड़ताल की थी. फोरेंसिक टीम विभिन्न स्थानों से फिंगर प्रिंट व कई सामान जब्त कर ले गयी है. पत्नी की मौत से मर्माहत हूं : एसडीओ : हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार ने प्रभात खबर कार्यालय में फोन कर अपना पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं इस घटना को लेकर मर्माहत हूं. इस घटना की निष्पक्ष जांच का मैं भी पक्षधर हूं. मेरे ऊपर लगाये गये आरोपों की जांच होनी चाहिए. मेरी पत्नी अनिता कुमारी की मौत से संबंधित मामलों की जांच में मैं सहयोग कर रहा हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है