Ranchi News : बाउंसरों की गुंडई, मार कर घायल किया
ग्रीका बार व रेस्टोरेंट में हुई घटना
रांची. ग्रीका बार व रेस्टोरेंट में बाउंसर ने चर्च रोड निवासी प्रियांशु जायसवाल व उसके दोस्तों के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हाे गये थे. इस संबंध में उनके पिता पंकज जायसवाल के बयान पर ग्रीका बार एंड रेस्टोरेंट के बाउंसर व संचालक के खिलाफ रविवार की देर रात प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना शनिवार की रात की बतायी जाती है. प्राथमिकी में कहा गया है कि प्रियांशु व उसके दोस्त बर्थडे पार्टी मनाने गये थे. पार्टी देर रात तक चल रही थी. जब वे लोग बाहर निकलने लगे, तो वेटर के टिप काे लेकर विवाद हुआ और उसी विवाद में बाउंसरों ने प्रियांशु जायसवाल व उनके दोस्तों के साथ मारपीट की. इधर, ग्रीका बार एंड रेस्टोरेंट के संचालक ने लिख कर दिया है कि वे लोग बार बंद होने के बाद भी वहां बैठ कर शराब पीना चाह रहे थे. इस कारण उन्हें धक्का देते हुए बार से बाहर निकाला गया था. इधर, पुलिस का कहना कि दोनों ओर से धक्का-मुक्की हुई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है