रांची. बहावलपुरी पंजाबी समाज की ओर से आयोजित बहावलपुरी प्रीमियर लीग क्रिेकट सीजन सात का मेगा फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला गया. इसमें ओशिएनिक ब्लास्टर्स ने खालसा सुपर किंग्स को 16 रन से हरा कर खिताब अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ओशिएनिक ब्लास्टर्स ने आठ ओवर में चार विकेट पर 53 रन बनाये. इसमें कशिश नागपाल ने 31 रन बनाये. जवाब में खालसा सुपरकिंग्स की टीम 7.5 ओवर में 37 रन पर ऑलआउट हो गयी. गीत अरोड़ा ने तीन विकेट लिए और मैन ऑफ द मेच बने. वहीं जूनियर लीग सीजन टू के फाइनल में गेम चेंजर्स ने बाबा ब्लास्टर्स को 42 रनों से हराकर विजेता बनी. वहीं सीनियर वर्ग में कशिश नागपाल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, चाहत मुंजाल इमर्जिंग प्लेयर, प्रभात कुमार बेस्ट बैट्समैन, भूषित सरदाना बेस्ट बॉलर और सुमित मुंजाल बेस्ट कैच ऑफ द टूर्नामेंट बने. वहीं जूनियर लीग के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट निहाल खत्री बने. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष ललित किंगर, नरेश पपनेजा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है