BPSC Result 2021 : झारखंड से पढ़ने वाली चंदा भारती सेकेंड टॉपर, गढ़वा के आदित्य श्रीवास्तव भी टॉप 10 में
BPSC की 65वीं परीक्षा का रिजल्ट आ गया. झारखंड की चंदा भारती सेकेंड टॉपर है तो वहीं गढ़वा के आदित्य श्रीवास्तव छठे टॉपर बने हैं. टॉप 10 की सूची में 7 कैंडिडेट इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं. जबकि, आदित्य श्रीवास्तव इकोनॉमिक्स ग्रैजुएट हैं.
BPSC 65th Result 2021 रांची : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया. इसमें 422 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. रोहतास के गौरव सिंह ने टॉप किया है, जबकि बांका की चंदा भारती को दूसरा स्थान मिला है. चंदा भारती ने वर्ष 2010 में पाकुड़ स्थित डीएवी से 10वीं पास की. इसके बाद चंदा ने बोकारो के डीपीएस से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की. फिर बीआइटी सिंदरी से बीटेक की डिग्री ली.
चंदा भारती के िपता विवेकानंद यादव गढ़वा में सहायक अिभयंता के पद पर हैं. छठे नंबर पर रहे आदित्य श्रीवास्तव झारखंड के गढ़वा निवासी हैं. इन्होंने संत जेवियर्स कॉलेज रांची से इकोनॉमिक्स में एमए किया है. फिलहाल कोकर में रह कर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं.
बीपीएससी 65वीं के रिजल्ट में इंजीनियरिंग और मैथ की जगह मानविकी विषयों का बोलबाला रहा और टॉप-20 में टॉपर समेत नौ अभ्यर्थियों का वैकल्पिक विषय भूगोल है. इसके अलावा समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र और इतिहास से दो-दो और लोक प्रशासन से एक टॉपर है. इस प्रकार टॉप-20 में कुल 16 टॉपर मानविकी विषय से हैं.
महज चार माह के अंतराल पर निकला रिजल्ट :
64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट इस वर्ष छह जून को निकला था. इसके चार माह के भीतर ही 65वीं का अंतिम रिजल्ट निकाल कर बीपीएससी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है.
131 महिलाओं का चयन, दो टॉप-10 में :
महिलाओं ने 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है. महिलाओं में टॉपर चंदा भारती का ओवरऑल दूसरा स्थान है.