न्यायमूर्ति बिद्युत रंजन षाड़ंगी झारखंड हाइकोर्ट के 15वें चीफ जस्टिस बने

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को न्यायमूर्ति डॉ बिद्युत रंजन षाड़ंगी को झारखंड उच्च न्यायालय के 15वें मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलायी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 12:46 AM
an image

रांची. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को न्यायमूर्ति डॉ बिद्युत रंजन षाड़ंगी को झारखंड उच्च न्यायालय के 15वें मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलायी. राजभवन स्थित बिरसा मंडप में में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने मुख्य न्यायाधीश को शपथ लेने के बाद बधाई व शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर राज्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो, झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, सांसद महुआ माजी, कल्पना सोरेन, भारतीय प्रशासनिक व पुलिस सेवा के वरीय अधिकारी, झारखंड उच्च न्यायालय के पदाधिकारी तथा वरीय अधिवक्ता, मुख्य न्यायाधीश के परिवार के सदस्य आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version