झारखंड तैलिक साहू महासभा की बैठक में एकजुटता पर मंथन
झारखंड तैलिक साहू महासभा की बैठक बुधवार को रातू में हुई
रातू. झारखंड तैलिक साहू महासभा की बैठक बुधवार को रातू में हुई. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में समाज के प्रत्याशियों को विजयी बनाने पर चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष महेश महतो ने कहा कि अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए तेली साहू वैश्य ओबीसी महासभा को एकजुट होने की जरूरत है. महासभा की स्थिति पूरे देश में नगण्य है. स्थिति यह है कि लोग पलायन को विवश हैं. जन समस्याओं से जुड़े मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जाता है. महासभा में एकजुटता की जरूरत है. मौके पर प्रदेश महासचिव मदन कुमार, राजकिशोर साहू, नीरज कुमार, कुमार रौशन, अमित कुमार, संदीप साहू, विकास कुमार साहू व नारायण साहू आदि उपस्थित थे.