रातू : झारखंड की राजधानी रांची के रातू प्रखंड में एक ईंट-भट्ठा के संचालक को पुलिस ने बुधवार (8 अप्रैल, 2020) को गिरफ्तार कर लिया. वह लॉकडाउन का उल्लंघन करके भट्ठा में मजदूरों से काम करवा रहा था. कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के बीच पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी है और लोगों से कहा जा रहा है कि वे अपने घरों में ही रहें. बहुत जरूरी न हो, तो घर से बाहर नहीं निकलें.
Also Read: लॉकडाउन उल्लंघन के सबसे अधिक मामले रांची में, सबसे ज्यादा गिरफ्तारी जमशेदपुर में
रातू प्रखंड के पंडरा पंचायत में स्थित पाली-बसकी रोड पर राजू ईंट-भट्ठा का मालिक सरकार के आदेश और धारा 144 का उल्लंघन करके बाहर से मजदूर बुलवाकर ईंट पथवा रहा था. पुलिस को किसी ने इसकी गुप्त सूचना दी और एएसपी ने कार्रवाई करते हुए ईंट-भट्ठा के संचालक को गिरफ्तार कर लिया.
एएसपी केविजय शंकर ने जब ईंट-भट्ठा पर छापामारी की, तो उस वक्त वहां तीन दर्जन से अधिक मजदूर ईंट पथाई का काम कर रहे थे. पुलिस को देखते ही सभी मजदूर वहां से भाग गये. पुलिस ने ईंट-भट्ठा के संचालक शकील अंसारी उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया.
Also Read: झारखंड: हिंदपीढ़ी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, यहीं से मिले हैं कोरोना के दो पॉजिटिव केस
शकील अंसारी उर्फ राजू मांडर के बाजारटांड़ का रहने वाला है. पुलिस उसे थाना ले आयी है और उसके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस भारत में महामारी का रूप न ले ले, इसलिए सरकार ने 25 मार्च से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया.
देश के इतिहास में पहली बार रेल और विमान के आवागमन पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से अपील की कि जो जहां हैं, वहीं रहें, क्योंकि अगर आप इधर-उधर जायेंगे, तो कोरोना के वायरस को फैलने का अवसर मिल जायेगा. इसके संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए लोगों का घर में रहना जरूरी है.
देश में लॉकडाउन काफी सफल था, लेकिन पिछले दिनों तबलीगी जमात की ओर से निजामुद्दीन स्थित मरकज में आयोजित एक कार्यक्रम ने सरकार की तमाम योजनाओं पर पानी फेर दिया. मरकज से निकले एक हजार से अधिक लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. जमातियों की वजह से लॉकडाउन के आखिरी सप्ताह में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से फैले हैं.
Also Read: लॉकडाउन में एक लाख रुपये की रिश्वत ले कहा था शिक्षा विभाग का क्लर्क, दुमका एसीबी ने किया गिरफ्तार
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि झारखंड में अब तक कोरोना संक्रमण के 4 मामले सामने आये हैं. इसमें 2 मामले रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र से हैं, तो एक बोकारो जिला के तेलो से. चौथा मामला हजारीबाग जिला के विष्णुपुर प्रखंड में सामने आया है. इनमें से तीन महिलाएं हैं और तीनों का जमात और जमातियों से संबंध रहा है.