मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण 25 जून से

सीइओ ने जिलाें के निर्वाचन व उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:55 AM

रांची. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) के रविकुमार ने जिलाें के निर्वाचन व उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की. समय पर काम समाप्त करने का निर्देश दिया. कहा कि चुनाव आयोग ने 25 जून से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करने का निर्देश दिया है. इस दौरान सभी बीएलओ को मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण करना है. एक जुलाई को अर्हता तिथि मानते हुए 18 वर्ष पूरे करनेवाले नये मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ा जाना है. शिफ्टेड, डुप्लीकेट व मृत लोगों का सत्यापन करते हुए मतदाता सूची से उनका नाम विलोपित करना सुनिश्चित किया जाना है. श्री रविकुमार ने कहा कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए सभी बीएलओ को रंगीन मतदाता सूची उपलब्ध करायी गयी है. सूची से मिलान करते हुए पुराने लेमिनेटेड कार्ड को बदला जाना है. नयी सूची में यदि किसी का फोटो साफ नहीं दिख रहा हो, तो वैसे कार्ड को भी बदलना है. उन्होंने एक जुलाई तक 1500 से अधिक मतदाता संख्या वाले मतदान केंद्रों की सूची भी समर्पित करने का निर्देश दिया. जिससे आवश्यकतानुसार नये मतदान केंद्रों का गठन समय पर किया जा सके. सीइओ ने कहा कि शहरी क्षेत्र में 500 से अधिक मतदाता वाले हाउसिंग सोसाइटियों में सोसाइटी के अंदर ही मतदान केंद्र का गठन किया जायेगा. इस बाबत सभी संबंधित सोसाइटी की सूची भी आयोग को समय पर उपलब्ध करायें. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने व किसी प्रकार का सुधार कराने के लिए बीएलओ से मिल कर आवेदन देने को कहा. जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, ओएसडी गीता चौबे, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार समेत जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी व उप निर्वाचन पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version