Loading election data...

भाजपा कार्यकर्ता बूथ के कार्यों को धरातल पर उतारें : आदित्य साहू

भाजपा बूथ कार्य विभाग की बैठक रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय सभागार में हुई. इसमें बूथों पर चलाये जानेवाले कार्यक्रमों और पन्ना प्रमुखों की भूमिका पर समीक्षा की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 10:44 PM

रांची. भाजपा बूथ कार्य विभाग की बैठक रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय सभागार में हुई. इसमें बूथों पर चलाये जानेवाले कार्यक्रमों और पन्ना प्रमुखों की भूमिका पर समीक्षा की गयी है. प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि आम चुनाव 2024 में फिर से बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण हो गयी है. हर चुनाव में भाजपा बूथ जीतो- चुनाव जीतो के मूल मंत्र पर काम करती है. हमारे कार्यकर्ताओं की बूथ स्तर पर सक्रियता ही ताकत है. उन्होंने सभी से क्षेत्र में जाकर पन्ना प्रमुखों से अपनी भूमिका के निर्वहन में लग जाने की बात कही. प्रदेश महामंत्री सह सांसद आदित्य साहू ने कहा कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के कार्यों को फिर से धरातल पर उतारने का समय आ गया है. चुनाव में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता ही हमारी विशेषता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से फिर बूथ स्तर पर कार्यों को धरातल पर उतारने की बात कही. बैठक में मृत्युंजय शर्मा, चंद्रप्रकाश, जितेंद्र वर्मा समेत 14 लोकसभा के संयोजक, सह-संयोजक मौजूद थे.

भाजपा ने जिला प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया

रांची. प्रदेश भाजपा ने आचारसंहिता की आड़ में जिला प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. भाजपा के कार्यकर्ताओं के घर से पार्टी का झंडा हटाने के विरोध में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग जाकर अपनी शिकायत दर्ज करायी है. प्रतिनिधिमंडल में अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव और प्रकाश झा शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version