ranchi news…ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर पहुंचे रांची

झारखंड के विकास पर किया मंथन

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 12:06 AM

रांची. ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर डॉ एंड्रयू फ्लेमिंग सोमवार को रांची पहुंचे. उन्होंने अपने दौरे पर झारखंड के विकास के पहलुओं पर चर्चा की. इस दौरान सिटीजंस फाउंडेशन के संस्थापक सह संयुक्त सचिव संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया (यूएनजीसीएनआइ) गणेश रेड्डी ने डॉ एंड्रयू से मुलाकात की. गणेश रेड्डी ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर ऑफिस के काउंसलर वार्डन भी हैं. दोनों ने बैठक कर झारखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सतत विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण और पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही राज्य में मौजूद संभावनाओं और चुनौतियों को समझने के साथ-साथ इन क्षेत्रों में प्रभावशाली योजनाएं लागू करने के लिए संभावित सहयोग पर चर्चा की. गणेश रेड्डी ने डॉ एंड्रयू को झारखंड की विकास यात्रा में सिटीजंस फाउंडेशन के काम की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version