भाई का आरोप : अवैध संबंध को लेकर एसडीओ ने मेरी बहन को जलाया

- तारपीन का तेल छिड़क आग लगाने का आरोप लगाया

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 10:24 PM

– हजारीबाग के लोहसिंघना थाना में भाई ने दिया आवेदन

– तारपीन का तेल छिड़क आग लगाने का आरोप लगाया

:::::::::: :::::::::: :::::::::: ::::::::::

27हैज29में- अनिता कुमारी के भाई राजकुमार गुप्ता थाना में आवेदन के साथ.

:::::::::: :::::::::: :::::::::: ::::::::::

हजारीबाग. हजारीबाग के सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनिता कुमारी के आग से झुलसने के मामले में शुक्रवार को अनिता कुमारी के भाई राजू कुमार गुप्ता ने लोहसिंघना थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि मेरी बहन को तारपीन का तेल छिड़क कर एसडीओ अशोक कुमार, उनके भाई शिवनंदन कुमार, रिंकू देवी (पति शिवनंदन कुमार) एवं दुर्योधन साव ने साजिश के तहत जान मारने की नीयत से पकड़ कर जलाने का प्रयास किया.

उन्होंने आवेदन में कहा है कि मेरी बहन अक्सर कहती थी कि मेरे पति अशोक कुमार का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था. एक बार इस मामले में हमारे परिवार व एसडीओ अशोक कुमार के परिवार के बीच बातचीत हुई थी. उस वक्त अशोक कुमार ने कहा था कि आगे से शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने पर फिर से हमलोग अशोक के घर पहुंचे, तो उन्होंने कहा कि जहां जाना है जाओ, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं खुद अनुमंडल पदाधिकारी हूं. तुम लोगों को बर्बाद कर दूंगा. इसी दौरान एसडीओ के पिता, भाई, गोतनी सभी एकजुट होकर धमकी देने लगे. उन लोगों ने कहा कि अनिता जैसी कई लड़कियां अशोक को मिल जायेगी. तुम्हारी बहन दर-दर भटक कर भीख मांगेगी.

:::::::: :::::::::::: :::::::::: ::::::::: ::::::::

एसडीएम की पत्नी की स्थिति नाजुक, देवकमल में चल रहा इलाज

रांची. हजारीबाग सदर एसडीएम अशोक कुमार की पत्नी अनीता कुमारी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. उनका इलाज रांची के देवकमल अस्पताल में चल रहा है. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. डॉक्टरों के अनुसार, अनीता कुमारी का शरीर 65 फीसदी तक जल चुका है, इसलिए अगले तीन दिनों तक उनकी स्थिति क्रिटिकल है. वहीं चेहरा भी झुलस गया है, जिससे पहचान करना मुश्किल हो रहा है. प्लास्टिक सर्जन सह अस्पताल के संचालक डॉ अनंत सिन्हा ने बताया कि फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है. उनकी स्थिति बहुत गंभीर है. उल्लेखनीय है कि हजारीबाग एसडीएम के सरकारी आवास पर उनकी पत्नी अनीता कुमारी झुलस गयी थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version