कांके रोड से सटे इलाकों में खुलेआम हो रही ब्राउन शुगर की बिक्री
ड्रग पैडलरों के डर से सामने नहीं आ रहे स्थानीय लोग
रांची (वरीय संवाददाता). राजधानी के गोंदा थाना क्षेत्र में कांके रोड से सटे इलाकों में भी ब्राउन शुगर की बिक्री खुलेआम हो रही है. धवन नगर, गांधी नगर, राजू खटाल के समीप, हातमा बस्ती, टिकली टोला और कांके डैम रोड फिल्टर प्लांट के करीब ड्रग पैडलर युवाओं को ब्राउन शुगर उपलब्ध कराते हैं. इसके अलावा कांके डैम पार्क साइट का इलाका भी ड्रग पैडलरों का सेफ जोन बना हुआ है. उक्त इलाकों में राजू, रंजन और गोलू और उनसे जुड़े ड्रग पैडलर युवाओं को ब्राउन शुगर उपलब्ध कराते हैं. लेकिन उक्त इलाकों में इन ड्रग पैडलरों के खिलाफ पुलिस प्रशासन के स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. यही वजह है कि ड्रग्स के धंधेबाजों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. इनके डर से क्षेत्र के लोग खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं. ड्रग पैडलर ब्राउन शुगर का एक टेबलेट दो हजार रुपये में बेचते हैं. एक युवा कम से कम एक दिन में एक टेबलेट का सेवन चार बार में करता है. उल्लेखनीय है कि रांची पुलिस ने अब तक करीब 55 ड्रग पैडलरों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इनमें रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से ड्रग के सर्वाधिक धंधेबाज शामिल हैं. इसके अलावा अरगोड़ा, लोअर बाजार, सदर थाना, खेलगांव थाना क्षेत्र से भी ड्रग पैडलरों को जेल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है