Ranchi News : ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाला सरगना कन्हैया सहित तीन गिरफ्तार
सुखदेवनगर थाना में कन्हैया के खिलाफ दर्ज हैं दस मामले
रांची़ ब्राउन शुगर के कारोबार का सरगना कन्हैया कुमार सहित तीन तस्करों को सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में अरगोड़ा निवासी कन्हैया कुमार, हिमांशु ठाकुर और राकेश कुमार शामिल हैं. इनके पास से 11.48 ग्राम ब्राउन शुगर, चार मोबाइल, एक बाइक और 2300 रुपये नकद बरामद किया गया है. यह जानकारी शुक्रवार को सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. इस दौरान सरगना को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल डीएसपी प्रकाश सोय, सुखदेवनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया. सासाराम की भाभीजी से ब्राउन शुगर लाकर बेचता था कन्हैया : सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि विद्यानगर स्थित बड़ा मैदान के पास ब्राउन शुगर का मुख्य सरगना कन्हैया कुमार और उसके साथी ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. इसके बाद कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में उक्त स्थान पर छापेमारी कर सरगना सहित तीन को गिरफ्तार किया गया. अपराधियों से पूछताछ केे बाद उन्होंने बताया कि कन्हैया कुमार सासाराम के भाभी जी से ब्राउन शुगर लेकर रांची आता है. इसके बाद ये दोनों और अन्य लड़कों के माध्यम से विद्यानगर, करम चौक, हरमू मैदान, अरगोड़ा, हिनू, रांची स्टेशन के पास ब्राउन शुगर की बिक्री करवाते हैं. कन्हैया कुमार ब्राउन शुगर ज्यादातर अपने लड़कों के माध्यम से बेचता है. पुलिस कन्हैया कुमार की काफी समय से तलाश कर रही थी. कन्हैया कुमार का कार्य क्षेत्र सुखदेवनगर थाना क्षेत्र रहा है. केवल सुखदेवनगर में कन्हैया के खिलाफ ब्राउन शुगर के 10 मामले पूर्व से दर्ज हैं. कन्हैया ने हाथ जाेड़ कर ब्राउन शुगर की तस्करी छोड़ने की अपील की : प्रेस कांफ्रेस में ब्राउन शुगर तस्करी के सरगना कन्हैया कुमार ने हाथ जोड़ कर अपील करते हुए कहा कि मैं अब ब्राउन शुगर का धंधा छोड़ कर सामान्य जिंदगी जीऊंगा. उन्होंने इस धंधे में शामिल लोगों से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री छोड़ने और सामान्य जिंदगी जीने की अपील की. कहा कि ब्राउन शुगर बेच कर युवाओं की जिंदगी बर्बाद न करें. मैं युवाओं, उनके परिवार, सरकार व अन्य लोगों से अपने कार्य के लिए माफी मांगता हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है