Loading election data...

Jharkhand News: ब्राउन शुगर की तस्करी का मास्टरमाइंड ‘गांधी’ अरेस्ट, मॉडल ज्योति के साथ मिलकर कराता था तस्करी

Jharkhand News: ब्राउन शुगर तस्करी मामले में पुलिस मॉडल ज्योति समेत अन्य को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. आज मास्टरमाइंड गांधी को भी गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2021 1:41 PM
an image

Jharkhand News: नशे के सौदागरों के खिलाफ रांची पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. झारखंड की राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना की पुलिस ने आज ब्राउन शुगर की तस्करी (brown sugar) करने वालों पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने छापामारी कर ब्राउन शुगर की तस्करी के मास्टरमाइंड गांधी को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि गांधी नामक यह तस्कर महिला मॉडल ज्योति के साथ मिलकर ब्राउन शुगर की तस्करी का काम करता था. मॉडल ज्योति समेत अन्य को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन गांधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था.

पिछले दिनों सुखदेवनगर पुलिस ने दिल्ली में मॉडलिंग की तैयारी कर रही ज्योति कुमारी (21 वर्ष) को ब्राउन शुगर (brown sugar smuggler) बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसके साथ 20 वर्षीय हर्ष नामक युवक को भी गिरफ्तार किया गया था. मॉडल ज्योति रांची के हरमू विद्यानगर कॉलोनी स्थित स्वर्णरेखा की रहनेवाली है, जबकि हर्ष न्यू आनंद नगर स्थित रोड नंबर-पांच का रहनेवाला है. पुलिस ने दोनों के पास से कुल 28.26 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया था. छापामारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर न्यू आनंद नगर निवासी शैलेश कुमार उर्फ गांधी वहां से फरार हो गया था. कोतवाली एएसपी से पुलिस को सूचना मिली थी कि साईं बिहार कॉलोनी मैदान में कुछ लोग अवैध रूप से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. इसी सूचना पर छापामारी की गयी थी. इस दौरान मास्टरमाइंड गांधी भागने में सफल रहा था. आज पुलिस ने उसे धर दबोचा.

Also Read: Jharkhand News:घर में चोरी करने घुसे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटाई से हुई मौत, लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस

आपको बता दें कि राजधानी रांची में ब्राउन शुगर (brown sugar in hindi) की सप्लाई करने के मामले में सुखदेवनगर पुलिस ने पलामू की एक महिला के अलावा रांची के तीन युवकों को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. आरोपियों में मास्टरमाइंड महिला रिजवाना खातून, आनंद मुंडा, विकास सिंह व अमित कुमार सोनी शामिल हैं. पुलिस ने तीनों युवकों के पास से 30 ग्राम ब्राउन शुगर, पांच मोबाइल, मिनी इलेक्ट्रॉनिक मशीन, एल्युमिनियम फाइल और स्कूटी बरामद भी बरामद किया था. इस महिला की गिरफ्तारी पलामू के चैनपुर थाना अंतर्गत साहपुर पनेरी बांध स्थित उसके घर से हुई थी. कोतवाली एएसपी ने जानकारी दी थी कि रांची के रातू रोड के ग्लैक्सिया मॉल स्थित काली मंदिर गली के पास तीन युवकों की ओर से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पहले उन्हें गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान तीनों ने पलामू निवासी महिला का नाम सप्लायर के रूप में बताया था. इसके बाद महिला को वहां से गिरफ्तार किया गया था.

Also Read: Jharkhand News: सड़क हादसे में हर माह करीब 10 लोगों की हो रही मौत, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिया ये निर्देश

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version