बिहार के सासाराम से ब्राउन शुगर लाकर राजधानी में किया जा रहा था सप्लाई

मो जुबैर उर्फ राजू देहाती ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में राजधानी में चल रहे ब्राउन शुगर सप्लायर के बारे में कई अहम खुलासे किये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 12:16 AM

रांची. सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने सात अप्रैल को ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री करने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इसमें जेल जाने वाले हिंदपीढ़ी के निजाम नगर निवासी मो जुबैर उर्फ राजू देहाती ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में राजधानी में चल रहे ब्राउन शुगर सप्लायर के बारे में कई अहम खुलासे किये हैं. उसने बताया कि वह अपने साथ गिरफ्तार तीन अन्य आरोपियों के अलावा हर्ष सिंह उर्फ चरका और मो अरशद उर्फ टकला के साथ मिलकर बराबर हिस्से में पहले पैसा जमा करता था. इसके बाद वह ब्राउन शुगर लाने के लिए सासाराम जाता था. वहां पहुंचने के बाद वह पिंटू के मोबाइल नंबर पर संपर्क करता था और वहां से ब्राउन शुगर लेकर रांची आता था. इसके अलावा वह रोहतास निवासी एक महिला से भी मोबाइल नंबर पर संपर्क कर राजधानी में ब्राउन शुगर लाता था. मो जुबैर उर्फ राजू देहाती ने आगे पूछताछ में पिंटू और महिला के मोबाइल नंबर के बारे में सुखदेवनगर पुलिस को जानकारी दी है. साथ ही बताया है कि ब्राउन शुगर लाने के बाद पुड़िया बनाकर राजधानी में नशे के आदि युवकों को अधिक कीमत पर बेचते थे. इस कारोबार से जो पैसा मिलते थे, उसका आपस में बंटवारा कर लेते थे.

Next Article

Exit mobile version