रांची. निजी टेलीकॉम कंपनियों के रीचार्ज महंगे होने के बाद लोगों ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) का रुख करना शुरू कर दिया है. ग्राहकों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए कंपनी भी मौका गंवाना नहीं चाहती है. कम कीमत के साथ लोगों को हाई स्पीड डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिल सके, इसके लिए कंपनी झारखंड में 4जी के साथ 5जी नेटवर्क की भी तैयारी कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान उपकरण को अपग्रेड करने के बाद 5जी सेवा भी दी जा सकेगी. इसमें अधिक समय नहीं लगेगा.
दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई में होने वाला है ट्रायल
बीएसएनएल 5जी सेवा के लिए दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई में ट्रायल करने जा रहा है. बीएसएनएल को 700 मेगाहर्टज, 2100 मेगाहर्टज, 2500 मेगाहर्टज, 3300 मेगाहर्टज और 26 गीगाहर्टज स्पैक्ट्रम बैंड आवंटित किया गया है. इस स्पेक्ट्रम की मदद से बीएसएनएल 4जी और 5जी नेटवर्क उपलब्ध करायेगा.
बोले अधिकारी
झारखंड में 4जी के साथ 5जी की सेवा देने की तैयारी है. वर्तमान उपकरण को अपग्रेड करके उपभोक्ताओं को 5जी सेवा भी उपलब्ध कराया जा सकेगा. इसमें अधिक समय नहीं लगेगा.-संजय कुमार, सीजीएम, बीएसएनएल, झारखंड सर्किलB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है