बीएसएनएल का ऑनलाइन वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम

बीएसएनएल ने इस साल ऑनलाइन वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है. लॉकडाउन में छात्रों को पढ़ाई में होनेवाली परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. बीएसएनएल द्वारा संचालित क्षेत्रीय दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र, रांची द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2020 12:38 AM

रांची : बीएसएनएल ने इस साल ऑनलाइन वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है. लॉकडाउन में छात्रों को पढ़ाई में होनेवाली परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. बीएसएनएल द्वारा संचालित क्षेत्रीय दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र, रांची द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है.

एमसीए, बीसीए, बीएससी, आइटी एवं इंजीनियरिंग तथा डिप्लोमा के छात्र संस्थान की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9431140307 एवं 9471736158 या वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है. प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य वीके मौर्य ने कहा कि यह सुविधा लॉकडाउन में छात्रों के लिए काफी उपयोगी है.

Next Article

Exit mobile version